A
Hindi News धर्म त्योहार Budhwar Upay: बुधवार को करें रोटी और गंगाजल का यह उपाय, मिलेगा मनचाहा प्रमोशन, धन-धान्य में होगी बढ़ोतरी

Budhwar Upay: बुधवार को करें रोटी और गंगाजल का यह उपाय, मिलेगा मनचाहा प्रमोशन, धन-धान्य में होगी बढ़ोतरी

Wednesday Remedies: अलग-अलग शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आपको बुधवार के दिन कौन से उपाय करने चाहिए ये सब जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से।

Budhwar Ke Upay - India TV Hindi Image Source : INDIA TV Budhwar Ke Upay

Budhwar Ke Upay: 21 जून को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की उदया तिथि तृतीया और बुधवार का दिन है। तृतीया तिथि बुधवार दोपहर बाद 3 बजकर 10 मिनट तक रहेगी। 21 जून देर रात 1 बजकर 21 मिनट तक रवि योग रहेगा। सूर्य जिस नक्षत्र में चौथे, छट्ठे, नौवें, दसवें, तेरहवें अथवा बीसवें नक्षत्र पर जब चंद्रमा संचरण करता है तब रवि योग होता है। रवि योग बहुत ही शुभ माना जाता है। रवि योग में 13 प्रकार के कुयोगों का स्वतः ही विनाश होता है, अतः रवि योग में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य संपन्न किए जा सकते हैं। साथ ही बुधवार देर रात 1 बजकर 21 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा। क्षत्र की राशि कर्क है। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए रवि योग और पुष्य नक्षत्र के संयोग में किए जाने वाले विशेष उपायों की, जिसे करके आप अपने जीवन में चल रही समस्त समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे।

1. अगर कोई व्यक्ति आपके परिवार पर बुरी नजर रखता है और वह आपकी पीठ पीछे आपके खिलाफ षड्यंत्र रचता है तो उसे मुंह तोड़ जबाव देने के लिए बुधवार के दिन आपको थोड़े-से राई के दाने लेने चाहिए और उन्हें अपने घर के प्रत्येक कमरे के एक कोने में थोड़ा-थोड़ा रख दें । बुधवार के दिन पूरा दिन उन दानों को वहीं पर रखा रहने दें और कल सुबह उठकर उन दानों को उठाकर पीपल के पेड़ के नीचे रख आएं।

2. अगर आप नौकरी में अपना मनचाहा प्रमोशन कराना चाहते हैं या किसी अच्छी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो बुधवार के दिन बाजार से सिंघाड़े का आटा लेकर आएं और घर लाकर उसकी रोटियां बनाएं । जब रोटियां बन जाये तो उन पर दो मूली रखकर मंदिर या किसी धर्मस्थल पर दान कर दें। अगर आप स्वयं रोटियां न बना सके, तो घर में किसी और से बनवा लें, लेकिन मंदिरया धर्मस्थल पर देने के लिए आपको स्वयं जाना चाहिए।

3. अगर आप बहुत दिनों से अपनी बात किसी के सामने रखना चाहते हैं, लेकिन आप बात कहने से घबरा रहे हैं तो बुधवार के दिन का दिन बहुत अच्छा है। बुधवार के दिन के दिन जब भी आप अपनी बात किसी दूसरे के सामने रखने जायें, तो अपने साथ एक सफेद फूल जरूर लेकर जायें। साथ ही अगर हो सके तो वह फूल उस व्यक्ति को दे दें, जिससे आप मिलने वाले हैं।

4. अगर आप नया घर बनवाने जा रहे हैं या आपके नये घर का काम पहले से चल रहा है तो बुधवार के दिन के दिन अपनी जमीन में चांदी का छोटा-सा टुकड़ा जरूर दबाएं। लेकिन अगर आप किसी नये घर का निर्माण नहीं करा रहे हैं और आपका घर पहले से बना हुआ है, तो बुधवार के दिन के दिन चांदी का छोटा-सा चौकोर टुकड़ा खरीदकर अपनी तिजोरी में रख लें।

5. अगर एजुकेशन से संबंधित किसी काम को पूरा करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो उसमें सफलता पाने के लिए बुधवार के दिन के दिन देवी सरस्वती के इस मंत्र का 21 बार जप करें। मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नम:'

9. अगर आप किसी सामाजिक संगठन या किसी बड़े बिजनेस ग्रुप के साथ जुड़ना चाहते हैं, लेकिन आपको एक के बाद एक कागजी कार्यवाही परेशान कर रही है तो बुधवार के दिन के दिन आप मां सरस्वती का ध्यान करते हुए, उन्हें पीले फूल अर्पित करें।

10. अगर आपको उन्नति के मार्ग में आये दिन मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है तो बुधवार के दिन के दिन पुष्य नक्षत्र के दौरान आपको स्नान आदि के बाद साफ कपड़े पहनकर एक कच्चे सूत के धागे का गोला लेना चाहिए। इसके बाद पीपल के पेड़ के पास जाना चाहिए और उसके तने पर सात बार वो कच्चा सूत लपेटना चाहिए। फिर दोनों हाथ जोड़कर शनिदेव का ध्यान करते हुए मंत्र का जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है-
'ऊँ ऐं श्रीं ह्रीं शनैश्चराय नमः'।

11. अगर आप अपने धन्य-धान्य और भौतिक सुखों में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो बुधवार के दिन के दिन स्नान आदि के कार्यों से निवृत्त होकर अपने घर के आसपास किसी शिव मंदिर में जाकर, जल में थोड़ा गंगाजल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही भगवान से हाथ जोड़कर प्रार्थना करें।

12. अगर आप अपने बिजनेस साझेदार के व्यवहार को लेकर कुछ परेशान हैं या वह आपके बिजनेस में कुछ गड़बड़ कर रहा है तो उसके खिलाफ लीगल एक्शन के लिए बुधवार के दिन के दिन आपको सूखी लाल मिर्च के बीज लेकर अपने ऊपर से सात बार वारने चाहिए। 6 बार क्लॉक वाइज़ और एक बार एंटी क्लॉक वाइज। इस प्रकार अपने ऊपर से वारने के बाद उन सूखी मिर्च के दानों को आग में जला दें।

13. अगर आप अपनी तरक्की के लिए विदेश जाने के इच्छुक हैं तो बुधवार के दिन के दिन एक सफेद कपड़े या सफेद रंग के कोरे कागज पर एक मुट्ठी चावल और थोड़ी-सी मोटी, धागे वाली मिश्री रखकर बहते जल में प्रवाहित कर दें।

14. अगर आपको अपनी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आ रही है, तो उस परेशानी से बाहर निकलने के लिए बुधवार के दिन के दिन स्नान आदि के बाद आपको शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही शिवलिंग पर चंदन का टीका लगाना चाहिए।

15. बुधवार के दिन पुष्य नक्षत्र के दौरान आपको नीले या काले रंग के आसन पर बैठकर या फिर नीले या काले रंग के कपड़े पहनकर इस मंत्र का जाप करना चाहिए । मंत्र इस प्रकार है- 'ऊँ शं यो देवि रमिष्ट्य आपो भवन्तु पीतये, शं योरभि स्तवन्तु नः'। बुधवार के दिन इस विशेष मंत्र का जाप करने से आपको मकान या किसी जमीन से संबंधित वाद-विवाद में जीत हासिल होगी।

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

Devshayani Ekadashi 2023: परिवार की खुशहाली के लिए करें देवशयनी एकादशी का व्रत, जानें डेट, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Jagannath Rath Yatra 2023: पुरी समेत देशभर में आज निकल रही है रथ यात्रा, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा संग नगर भ्रमण करेंगे भगवान जगन्नाथ

Eid-ul-Adha 2023: भारत में 29 जून को मनाई जाएगी बकरीद, जानिए आखिर क्यों दी जाती है बकरे की कुर्बानी