Baisakhi 2023 Wishes Messages And Quotes: आज बैसाखी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में इस त्यौहार की खास रौनक रहती है। बैसाखी सिखों का महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है। दरअसल, इसी दिन से सिख नववर्ष की भी शुरुआत होती है। बैसाखी मनाने के पीछे की वजह बताया जाता है कि किसान अपनी फसल पकने की खुशी में बैसाखी का पर्व मनाते हैं। ऐसे में अगर आप बैसाखी पर परिवार-दोस्तों के साथ नहीं हैं तो दूर से भी उन्हें इस त्यौहार की बधाई दे सकते हैं। हम आपके लिए कुछ खास बैसाखी मैसेज लेकर आए हैं जिन्हें भेजकर आप अपनों का दिन बना सकते हैं।
बैसाखी की लख-लख बधाईयां (Baisakhi 2023 Wishes Messages In Hindi)
1. चारों तरफ नई फसल की बहार है
देखो आया बैसाखी का त्योहार है
भंगड़ा, गिद्दा पाओ
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ
Happy Baisakhi 2023
2. आई है बैसाखी खुशियों के साथ
मस्ती में झूम और खीर-पूरी खा
और ना कर तू दुनिया की परवाह
बैसाखी की लख-लख बधाई
3. भंगड़ा पाओ, नाचो- गाओ,
खुशियों से भरे इस दिन का जश्न मनाओ,
बनाओ पकवान, दो बड़ों को सम्मान
बैसाखी की लख-लख बधाई
4. सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की बधाइयां!
5. सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छा कोई ड्रेस,
दोस्तों के साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने,
बैसाखी की लख लख बधाई!
6. फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से
मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार!
7. आज है दिन खुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!
Happy Baisakhi 2023
ये भी पढ़ें-
Baisakhi 2023 Date: सिखों के लिए बैसाखी का इतना महत्व क्यों है? जानिए शुभ मुहूर्त और इस पर्व से जुड़ी रोचक बातें
Kharmas 2023: खरमास कब खत्म हो रहा है? यहां जानिए डेट और शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त
Vaishakh Amavasya 2023: वैशाख अमावस्या के दिन लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए कब स्नान-दान करना होगा शुभ?