Bada Mangal 2024: दूसरा बड़ा मंगल के दिन इस विधि के साथ करें बजरंगबली की पूजा, जानें सही नियम और मंत्र
Bada Mangal 2024: आज ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल है। इस दिन विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करने से बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
Bada Mangal 2024: आज यानी कि 4 जून को ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल है। बड़े मंगल के दिन बजरंबली की पूजा का विशेष महत्व है। बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन विधि-विधान से साथ हनुमान जी की उपासना करने से हर तरह के भय, संकट और बाधाएं दूर हो जाती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ज्येष्ठ मास के मंगलवार के दिन पहली बार हनुमान जी अपने प्रभु श्रीराम से मिले थे। यही वजह कि हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है। तो आइए जानते हैं कि दूसरा बड़ा मंगल के दिन किसी विधि, नियम और मंत्र के बजरंगबली की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
बड़ा मंगल के दिन इस विधि के साथ हनुमान जी की पूजा
- बड़ा मंगल के दिन प्रात:काल उठकर स्नान आदि कर साफ वस्त्र पहन लें।
- अब व्रत का संकल्प लें और मंदिर या पूजाघर को साफ-सुथरा कर लें।
- इसके बाद लकड़ी की एक चौकी रखें और उसपर लाल कपड़ा बिछा दें।
- चौकी पर हनुमान जी की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें। र
- बजरंगबली की मूर्ति के सामने एक शुद्ध घी या तेल का दीया जलाएं।
- फिर हनुमान जी को रोली का तिलक और अक्षत लगाएं।
- फल, फूल- माला, धूप, मिठाई आदि पूजा सामग्री बजरंगबली को अर्पित करें।
- हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। भोग में तुलसी जरूर रखें।
- इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ और मंत्रों का जाप करें।
- पूजा के आखिर में हनुमान जी की आरती जरूर करें।
- बजरंगबली की साथ भगवान राम की आराधना करें।
इन नियमों का रखें ध्यान
- बड़ा मंगल के दिन तामसिक चीजों से दूर रहें।
- इस दिन भूलकर भी मांस-मदिर का सेवन न करें।
- बड़ा मंगल के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
- बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के दिन काले या सफेद रंग के कपड़े न पहनें।
- इस दिन किसी का भी अपमान न करें और न ही किसी के लिए कोई अपशब्द का प्रयोग करें।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
बड़ा मंगल के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते समय इन बातों का रखें ध्यान, यहां जानिए सही नियम