A
Hindi News धर्म त्योहार Bada Mangal 2024: 18 जून को मनाया जाएगा ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, हनुमान जी को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, पूरी होगी हर मनोकामना

Bada Mangal 2024: 18 जून को मनाया जाएगा ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, हनुमान जी को जरूर लगाएं इन चीजों का भोग, पूरी होगी हर मनोकामना

Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन बजरंबली की पूजा-अर्चना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। आखिरी बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को इन चीजों का भोग जरूर लगाएं।

Bada Mangal 2024- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Bada Mangal 2024

Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ मास में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। बड़ा मंगल के दिन बजरंगली की उपासना करने से सभी तरह की बाधाएं, संकट और भय दूर हो जाते हैं। इस दिन मंदिर जाकर हनुमान जी के दर्शन और पूजा जरूर करनी चाहिए। ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बजरंगबली की आराधना करने से सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होता है। बता दें कि आखिरी बड़ा मंगल 18 जून 2024 को मनाया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिरी बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को भोग में क्या अर्पित करें।

ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को लगाएं इन चीजों का भोग

  • बजरंगबली को बेसन के लड्डू अत्यंत प्रिय है। बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग जरूर लगाएं। 
  • हनुमानजी को मीठा पान का बीड़ा अर्पित करें। बड़े मंगल के दिन मीठा पान चढ़ाने से भक्तों की सभी समस्याएं दूर होती हैं।
  • आखिरी बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को केले का भोग भी लगाएं। अगर संभव हो तो बंदरों को भी केला खिलाएं।
  • ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को भुने हुए चने और गुड़ का भोग भी लगा सकते हैं। 
  • इसके अलावा बजरंगबली को केसर भात, चूरमा के लड्डू, नारियल, फल, बूंदी के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं।

बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को अर्पित करें ये चीजें

ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूर, चोला और तुलसी की माला भी जरूर अर्पित करें। इसके अलावा बजरंगबली को चमेली का तेल चोला चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है।

हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप

  1. ॐ नमो भगवते हनुमते नम:

  2. ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकायं हुं फट्

  3. ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा

  4. ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

  5. कवन सो काज कठिन जग माहीं, जो नहिं होइ तात तुम पाहीं

  6.  नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरतंर हनुमत बीरा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

निर्जला एकादशी और बड़ा मंगल एक ही दिन, इस दुर्लभ योग में कर लें ये 4 काम, सफलता चूमेगी कदम

Nirjala Ekadashi 2024: 24 एकादशियों का फल देती है निर्जला एकादशी, इस व्रत को करने से पहले जान लें सही नियम

Nirjala Ekadashi 2024 Puja Samagri List: निर्जला एकादशी व्रत की पूजा इन चीजों के बिना है अधूरी, नोट कर लीजिए संपूर्ण सामग्री लिस्ट