A
Hindi News धर्म त्योहार Apara Ekadashi 2024: पितृदोष से हैं परेशान? अपरा एकादशी के दिन कर लें बस ये 7 काम, हर मुश्किल हो जाएगी आसान

Apara Ekadashi 2024: पितृदोष से हैं परेशान? अपरा एकादशी के दिन कर लें बस ये 7 काम, हर मुश्किल हो जाएगी आसान

अपरा एकादशी के दिन किए गये कुछ कार्य आपको पितृदोष से मुक्ति दिला सकते हैं। आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में जानकारी देंगे।

Apara Ekadashi - India TV Hindi Image Source : FILE Apara Ekadashi

Apara Ekadashi 2024: अपरा एकादशी के दिन भक्त विष्णु भगवान की कृपा पाने के लिए व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से भक्त पाप मुक्त हो जाते हैं। साथ ही जीवन में भी संपन्नता आती है। इसके साथ ही अपरा एकादशी के दिन पितरों के निमित्त भी आप कुछ कार्य कर सकते हैं। इन कार्यों को करने से आपके पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृदोष से आपको मुक्ति मिलती है। 

पितृदोष के लक्षण

अगर आपके बनते काम बिगड़ते हैं, घर में किसी न किसी सदस्य की तबीयत खराब रहती है तो पितृदोष से आप पीड़ित हो सकते हैं। इसके साथ ही पारिवारिक कलह, दुर्घटना, शादी और संतान प्राप्ति में देरी का कारण भी पितृदोष को माना जाता है। ऐसे में अपरा एकादशी के दिन नीचे दिए गए उपाय आपको पितृदोष से मुक्ति दिला सकते हैं। 

अपरा एकादशी के दिन इन कार्यों के करने से पितृदोष से मिलेगी मुक्ति 

  1. घर की दक्षिण दिशा को पितरों का स्थान कहा जाता है। अगर आप अपरा एकादशी के दिन इस दिशा में चौमुखी दीपक जलाते हैं तो पितरों का आशीर्वाद आपको प्राप्त होता है। ऐसा करने से आपके बिगड़ते काम बनने लगते हैं। इस उपाय को आप हर शनिवार के दिन भी आजमा सकते हैं। 
  2. अपरा एकादशी के दिन आप पीपल के पेड़ से जुड़ा एक आसान उपाय करके पितृदोष को दूर कर सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि एक काले कपड़े में तिल बांधने हैं और उसके बाद पीपल के पेड़ के पास जाकर 11 बार उसकी परिक्रमा करनी है। परिक्रमा करने के बाद जिस कपड़े में आपने तिल बांधे हैं उसे पेड़ की किसी टहनी पर टांग आना है। वापस लौटते हुए पीपल के पेड़ को मुड़कर आपको नहीं देखना है।
  3. अगर आपके घर के पास कोई पवित्र नदी है, तो अपरा एकादशी के दिन इस नदी में स्नान आपको करना चाहिए और उसके बाद किसी मंदिर में जाकर खीर, मिठाई आदि चीजों का दान करना चाहिए। 
  4. अपरा एकादशी के दिन अगर आप घर में किसी पंडित के द्वारा पितृ पूजा करवाते हैं, तो इससे पितृ आपके सभी दुखों को दूर कर सकते हैं। पितरों के निमित्त पूजा करने से आपको शारीरिक और मानसिक शांति भी प्राप्त होती है। 
  5. इस दिन आपको चने की दाल गाय माता को खिलानी चाहिए और इसके साथ ही कुछ पीले फूल नदी या स्वच्छ तालाब आदि में अर्पित कर देने चाहिए। यह उपाय आपके आर्थिक पक्ष को सुधार सकता है और पितृ दोष से भी मुक्ति दिला सकता है। 
  6. पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए आपको अपरा एकादशी के दिन बंदरों और हाथी को केले खिलाने चाहिए। ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं। 
  7. इस दिन अगर आप एक मुट्ठी अन्न लें उसपर सरसों के तेल की कुछ बूंदें छिड़कें और उसके बाद इस अन्न को किसी जरूरतमंद को दान दे दें, तो पितृ आप पर कृपा बरसाते हैं। ये उपाय करने से घर में धन-धान्य बढ़ता है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

शनि जयंती के दिन इन 3 राशियों पर मेहरबान रहेंगे शनि देव, सोने की तरह चमकेगी किस्मत, धन-दौलत का मिलेगा बंपर लाभ

कन्याकुमारी नाम के पीछे जुड़ी है ये रोचक कथा, आज भी यहां देवी कर रही हैं शिव जी का इंतजार