A
Hindi News धर्म चाणक्य नीति Chankya Niti: तरक्की पाने के लिए अगर आपने इन चीज़ों का किया डटकर मुकाबला, तो दुनिया होगी आपकी मुट्ठी में

Chankya Niti: तरक्की पाने के लिए अगर आपने इन चीज़ों का किया डटकर मुकाबला, तो दुनिया होगी आपकी मुट्ठी में

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने व्यपार और नौकरी में सफलता पाने के कई गुर बताए हैं। इसे अपनाने वाले तरक्की को प्राप्त करते हैं। आइए जानते हैं।

Chankya Niti- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Chankya Niti

Highlights

  • तरक्की पाने के लिए असफलता से घबराएं नहीं
  • छोटे-बड़े किसी भी मौके को अपने हाथ से जाने न दें

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने व्यपार और नौकरी में सफलता पाने के कई गुर बताए हैं। व्यापर हो या नौकरी उतार-चढ़ाव का दौर लगा ही रहता है लेकिन कामयाब वही होते है जो गिरकर दोबारा खड़े हो जाएं। आगे बढ़ने के लिए सतत प्रयास करने वाले कभी पीछे नहीं रहते हैं। जो व्यक्ति मुश्किल समय में समझदारी से काम लें एक दिन दुनिया उसकी वाहवाही करते नहीं थकते।

असफलता से घबराएं नहीं

जीवन में कई ऐसे पड़ाव आएंगे जहां आपको हार का मुंह देखना पड़ सकता है। इसलिए ऐसे समय में घबराएं नहीं।  सफल वही होता है जो डटकर मुकाबला करता है। सफलता की पहली सीढ़ी है आत्मविश्वास!  कई ज़ख्म सहने के बाद भी जो खुद पर विश्वास रखता है उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

Vastu Shastra: बेडरूम में इन चीज़ों को रखने से घर में मच जाता है कलह, पति-पत्नी के संबंध हो जाते हैं खराब

अवसर को छोड़े नहीं

आज के दौर में कॉम्पटीशन बहुत बढ़ गया है, इसलिए जब भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले उसे गवाएं नहीं। आज के समय में व्‍यक्ति को सैदव मौका मिलने पर आगे बढ़ने की कोशिश करना चाहिए। पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने काम को करें। ऐसे समय में आलस कभी नहीं करना चाहिए। कल का काम अगर आज ही कर लिया तो सफलता जरूर मिलेगी।  

Chhath Puja 2022: इस दिन से शुरू हो रहा है आस्था का महापर्व छठ, जानें व्रत की तिथि, नियम और महत्व

संकोची न बने

कई बार हम व्यक्ति अपने कंपनी में अपने बॉस से सवाल पूछने में संकोत करता है। संकोच करने वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता है। ऐसे में अपने संकोची स्वाभाव से बहार आएं।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। INDIA TV इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

Surya Gochar 2022: सूर्य के तुला राशि में गोचर करने से इन राशियों की लगेगी बंपर लॉटरी, होगी धन की वर्षा