Virgo Weekly Horoscope 31st October to 6th November 2022: कन्या राशि वाले करें ये काम, वरना हो सकता है नुकसान
Virgo Weekly Horoscope 31 Oct 2022 - 6 Nov 2022 कन्या साप्ताहिक राशिफल: मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए कन्या राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा।
Virgo Weekly horoscope 31st October to 6th November 2022 कन्या साप्ताहिक राशिफल 31 अक्टूबर से 6 नवंबर 2022: स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार इस सप्ताह का पहला भाग स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। हालांकि दूसरे भाग में चन्द्रमा के छठे भाव में गोचर करते ही आपको कुछ बातों पर खास विशेष रुप से ध्यान देना होगा, जैसे: समय मिलने पर पार्क में कसरत या योग करें व रोज़ाना नियमित रूप से सुबह-शाम करीब 30 मिनट तक चलें। इस सप्ताह आपको हर प्रकार के अपने निवेश और उससे जुड़ी तमाम भविष्य की योजनाओं को, गुप्त रखने की सबसे अधिक ज़रूरत होगी। अन्यथा आपकी इन योजनाओं से कोई आपका करीब अपना फ़ायदा उठाते हुए आपको धन हानि दे सकता है।
यदि आप शादी योग्य हैं और कहीं आपका रिश्ता जुड़ा था, तो मंगल के वक्री गोचर करने से संभव है कि किसी कारणवश वो रिश्ता या तो टूट सकता है, या उसमें कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती है। इससे परिवार में भी चिंता का माहौल बनेगा, जिसका सबसे अधिक असर आपके मानसिक तनाव में वृद्धि करेगा। अपने पेशेवर क्षेत्र में आपको बहुत-सी बाधाओं से दो-चार होना पड़ेगा, जिससे निकल पाना भी आपके लिए आसान कार्य नहीं रहने वाला है। इसलिए इस सप्ताह शुरुआत से ही खुद को शांत रखते हुए, हर परिस्थितियों का सामना करें। तभी आप कुछ न कुछ हल निकालने में सफल रहेंगे।
इस सप्ताह बुध द्वितीय भाव में होंगे। ऐसे में आपको ज़रूरत होगी कि अपने गुरुओं के ज्ञान का लाभ उठाते हुए, उनकी मदद व सहयोग लेने में बिलकुल भी न हिचकिचाएं। क्योंकि इस दौरान उनका ज्ञान और अनुभव ही आपको विषयों को समझने में आपकी मदद करेंगे, जिससे आप भविष्य की हर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दे सकेंगे।
उपाय: दक्षिणा सहित ब्राह्मणों को अपने घर में भोजन खिलाए।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।
(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail.com)
ये भी पढ़ें -