A
Hindi News राशिफल Kanya Monthly Horoscope October 2022: कन्या राशि वालों की लव लाइफ अक्टूबर में होने वाली है शानदार

Kanya Monthly Horoscope October 2022: कन्या राशि वालों की लव लाइफ अक्टूबर में होने वाली है शानदार

Virgo Monthly Horoscope October 2022: अगर आपका जन्म 23 अगस्त से 23 सितम्बर के बीच हुआ है तो आपकी सूर्य राशि कन्या होगी। मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए कैसा होगा अक्टूबर का महीना।

Kanya Monthly Horoscope October 2022- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Kanya Monthly Horoscope October 2022

Highlights

  • अगर आपका जन्म 23 अगस्त से 23 सितम्बर के बीच हुआ है तो आपकी सूर्य राशि कन्या होगी
  • इस माह नए अवसर और काम मिलने की प्रबल संभावना है

Virgo Monthly Horoscope October 2022 कन्या मासिक राशिफल अक्टूबर 2022: अक्टूबर का महीना कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? किन-किन चुनौतियों का सामना कन्या राशि वालों को करना होगा और किस तरह की खुशियां इस राशि वालों को मिलेगी ये सब हम जानेंगे लेकिन पहले जानते हैं कन्या राशि किन लोगों की होती है। अगर आपका जन्म 23 अगस्त से 23 सितम्बर के बीच हुआ है तो आपकी सूर्य राशि कन्या होगी। मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए कैसा होगा अक्टूबर का महीना।

Kanya October Rashifal 2022 कन्या अक्टूबर राशिफल 2022

गणेशजी कहते हैं कि इस महीने आपकी ऊर्जा बहुत अच्छी रहेगी। आपके लिए आराम करने और आनंद लेने के लिए यह एक अच्छा महीना है। यदि आप अविवाहित हैं तो आपके सामने कई नई प्रेम रुचियां आएंगी। यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो इस महीने आप अपने साथी को पाकर धन्य महसूस करेंगे।

इस माह नए अवसर और काम मिलने की प्रबल संभावना है। जाहिर तौर पर कुछ भी नकारात्मक नहीं होगा क्योंकि आप वास्तव में काम का आनंद लेंगे लेकिन सुनिश्चित करें कि आप कीमत पर ज्यादा तय नहीं कर रहे हैं; आपको अपने काम पर ध्यान देने और यात्रा का आनंद लेने की जरूरत है।

यहां पढ़िए अन्य राशियों के लिए कैसा रहेगा अक्टूबर का महीना

श्री ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। 

ये भी पढ़ें - 

Mesh Weekly Horoscope 03-09 October 2022: मेष राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत काफी शुभ रहेगी

Rahu Grah: राहु-केतु दोष से ज़िंदगी हो जाती है नर्क समान, इस रत्न से इनके प्रकोप से मिलेगी मुक्ति और बदल जाएगी जीवन की दशा 

Guru Margi 2022: इस दिन देवगुरु बृहस्पति होंगे मार्गी, इन 3 राशियों के जीवन पर पड़ेगा बुरा प्रभाव

Shardiya Navratri 2022: इस नवरात्रि सालों बाद बन रहा शुभ संयोग, इन राशियों पर बरसेगी मां दुर्गी की कृपा

October 2022: अक्टूबर महीने में मिथुन, तुला समेत इन राशियों में होगा ग्रहों का गोचर, जानें किस राशि पर मंगल होगा भारी?

More Rashifal News