A
Hindi News राशिफल Love Horoscope 31 December 2024: इन राशियों का प्यार और सरप्राइज से भरा रहेगा साल का आखिरी दिन, जानें आपकी लव लाइफ का क्या रहेगा हाल

Love Horoscope 31 December 2024: इन राशियों का प्यार और सरप्राइज से भरा रहेगा साल का आखिरी दिन, जानें आपकी लव लाइफ का क्या रहेगा हाल

Love Horoscope 31 December 2024: आज का दिन (31 दिसंबर) आपकी लव लाइफ के लिए क्या कुछ खास लेकर आया है, आइए जानते हैं मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से।

लव राशिफल - India TV Hindi Image Source : FILE IMAGE लव राशिफल

Love Horoscope 31 December 2024: आज का दिन (31 दिसंबर) आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा और किन उपायों से आप इस दिन को और बेहतर बना सकते हैं, इन सभी सवालों का जवाब जानिए मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से।

मेष-

गणेशजी कहते हैं कि आज आप सांसारिक मामलों की जगह लोगों से बातचीत में अधिक व्यस्त रहेंगे। अपने लवर के साथ रहना आज आपकी सबसे बड़ी इच्छा है। अभी आप अपने प्रेम संबंधों में अधिक रोमांस महसूस करेंगे। अपनी दिनचर्या में बदलाव करके या अपने साथी की पसंद का ख्याल रखकर आपको वो सब मिलेगा, जो आप चाहते हैं।

  • भाग्यशाली रंग- पीला
  • भाग्यशाली अंक- 1

वृषभ- 

गणेशजी कहते हैं कि अपनी चाहत की अभिव्यक्त कर के अपने सोलमेट को रिझायें। ऐसे आपको वो पल मिलेंगे जो आपकी भावनाओं और जिंदगी दोनों में चार चांद लगा देंगे। अपने पार्टनर से अपने प्यार जताने के लिए उसे फूल, चॉकलेट या कोई खास उपहार दें। अपने साथी के साथ हर विचार शेयर करें। अपनी भावनाओं को व्यक्त करना आज आपका सबसे मुख्य काम है।

  • भाग्यशाली रंग- गुलाबी
  • भाग्यशाली अंक- 3

मिथुन-

गणेशजी कहते हैं कि आज आप और आपका पार्टनर दोनों मिलकर जीवन के कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। ध्यान रहे, प्यार का मतलब किसी का हमेशा पास रहना ही नहीं होता, अपितु जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का साथ देना भी होता है। विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को अभी इंतज़ार करने की ज़रूरत है। आप अपने रोजाना के कामों को एक तरफ रख कर अपनी सेहत, परिवार और अन्य मामलों के बारे में सोचेंगे।

  • भाग्यशाली रंग- जामुनी
  • भाग्यशाली अंक- 2

कर्क-

गणेशजी कहते हैं कि आप अभी रिश्तों को लेकर सीमित या नियंत्रित महसूस कर सकते हैं। यह पल बड़े निर्णय लेने के हैं। मार्गदर्शन के लिए परिवार के सपनों और अंतर्दृष्टि का ध्यान रखें। कभी कभी प्यार कड़वी दवाई जैसा भी लग सकता है लेकिन यह भी सत्य है की जीवन में दवा और दुआ दोनों की ही अपनी उपयोगिता है। परिवार और आधिकारिक मामलों में सही संतुलन बनाए रखें।

  • भाग्यशाली रंग- सुनहरा
  • भाग्यशाली अंक- 10

सिंह- 

गणेशजी कहते हैं कि अगर आपका रिश्ता नया है तो यह जान लें कि आपकी  जिंदगी को एक नया मोड़ मिलने वाला है। अपनी पार्टनर के लिए आपको कुछ खास करने की ज़रूरत नही है क्योंकि उनके लिए आपकी एक नजर ही काफी है। जिससे आप प्यार करते हैं उनके विश्वास को जीतने के लिए आपको जिम्मेदारी से व्यवहार करने की आवश्यकता है। रिश्ते में शारीरिक आकर्षण होना ही आवश्यक नहीं हैं बल्कि विचारों का मिलना भी जरूरी हैं।

  • भाग्यशाली रंग- आसमानी
  • भाग्यशाली अंक- 8

कन्या- 

गणेशजी कहते हैं कि मोहब्बत को जीवंत बनाये रखने के लिए आपके प्रयास ज़रूरी हैं। विवादों और मुकदमेबाजी जैसी बाधाओं को अपने साथी के साथ मिलकर आप चुटकी बजाते ही दूर कर लेंगे । अगर अपनी चाहत के प्रदर्शन की कोई प्रतियोगिता होती तो आपको प्रथम इनाम मिलता। आपका पार्टनर सच में भाग्यशाली है क्योंकि उसे आपसे अधिक प्रेम करने वाला पूरी दुनिया में नहीं है। 

  • भाग्यशाली रंग- काला
  • भाग्यशाली अंक- 1

तुला- 

गणेशजी कहते हैं कि सिंगल्स को आज कुछ ऐसे प्रस्ताव मिलने वाले है जिनका इंतज़ार वो लंबे समय से कर रहे थे। शारीरिक सुख भी आज आपके कार्ड में हैं। ऋण या रोग की स्थिति में आपका परिवार आपके साथ खड़ा होगा। जिसे हम दिलोजान से चाहते हैं उसके साथ हम रोमांटिक रिलेशनशिप के साथ साथ भावनात्मक रिश्ता भी शेयर करते हैं। 

  • भाग्यशाली रंग- नीला
  • भाग्यशाली अंक- 4

वृश्चिक- 

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन उतार चढाव वाला है बस अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। प्यार में यह बात भी मायने रखते है कि आप कितने कलात्मक हैं और अपनी चाहत का इजहार कैसे करते है। आपके सितारे बता रहे हैं कि आपका लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आपके लिए डिवाइन लव की तरह है जिसमे आपको पूरा आनंद आ रहा है। इस खेल को रोमांचकारी और उत्साही बनाने के लिए अपनी कूटनीति और बुद्धिमता का प्रयोग करें।

  • भाग्यशाली रंग- काला 
  • भाग्यशाली अंक- 5

धनु-

नगणेशजी कहते हैं कि ए रिश्ते में थोड़ा सोच समझ कर आगे बढ़ें। आज आप सबके आकर्षण का केंद्र रहेंगे और आपको सफलता मिलेगी किंतु आपकी सच्ची ख़ुशी आपके प्यार तक सीमित है। अपने पार्टनर से मुलाकात की इच्छा से आज आप उसके लिए कुछ खास करेंगे। आपकी रचनात्मकता रोमांस में आपको नए लोक में ले जाएगी जहां आप दोनों एक दूसरे में खो कर इस दुनिया को भूल जाएंगे। 

  • भाग्यशाली रंग- सफेद
  • भाग्यशाली अंक- 8

मकर- 

गणेशजी कहते हैं कि आज आप यह महसूस कर सकते हैं कि अपने हमसफ़र से नजदीकी और चाहत को महसूस करने से पहले खुद से प्रेम करना भी ज़रूरी है। आपके इसी आत्मविश्वास और रवैये से आपको आज कुछ रोमांटिक क्षण मिलेंगे। आप अपना अधिकतर समय अपने परिवार या पति/पत्नी के साथ बिताना चाहेंगे। अपने साथी के लिए आपके मन में जो प्यार भरा है वो आप व्यक्त करेंगे इसलिए यह लम्हें आपके लिए अनमोल है, इन्हे संभाल कर रखें। 

  • भाग्यशाली रंग- ग्रे 
  • भाग्यशाली अंक- 16

कुंभ- 

गणेशजी कहते हैं कि आज उस खास से मिलें जिनकी वजह से आपके जीवन में बहार है। रोमांस को ऐसे ही बनाए रखने के लिए आपकी पहल आवश्यक है। आप अपने संबंध को लेकर जितना प्रयास करेंगे उसका प्रभाव लंबे समय तक आप दोनों को आनंद देगा। आपका पार्टनर आपका सबसे अच्छा दोस्त है जिसके साथ बिताया समय आपके लिए यादगार और स्पेशल होता है। अपनी पसंदीदा गतिविधियों के उसे शामिल करें और प्रोत्साहित भी करें। 

  • भाग्यशाली रंग- सुनहरा
  • भाग्यशाली अंक- 12

मीन-

गणेशजी कहते हैं कि अपने सोलमेट के साथ आपकी समझ किसी भी स्थिति को खुशियों में बदल सकती है और यह आपके जीवन का बड़ा सकारात्मक पॉइंट है। कड़ी मेहनत और अन्य कार्यों के लिए आज का दिन बेहतरीन है मगर इनमें अपने प्रेम संबंधों को नजरंदाज न करें। अपने पार्टनर के साथ खरीदारी करने या फिल्म देखने के लिए जाएं।

  • भाग्यशाली रंग- भूरा
  • भाग्यशाली अंक- 9

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें-

Yearly Love Horoscope 2025: कर्क और वृश्चिक के साथ इन 3 राशियों के लिए बेहद रोमांचक रहेगा नया साल, प्रेम संबंधों में मिलेगी सफलता, पढ़ें वार्षिक प्रेम राशिफल

Mahakumbh 2025: चमत्कारों से भरा है प्रयागराज का यह मंदिर, इसका दर्शन करने के बाद ही मिलता है महाकुंभ स्नान का पूर्ण फल

More Rashifal News