A
Hindi News राशिफल Shani Gochar: 2025 में शनि की साढे़साती और ढैय्या से इन राशियों को मिलेगा छुटकारा, नए साल में दूर होंगे सभी दुख

Shani Gochar: 2025 में शनि की साढे़साती और ढैय्या से इन राशियों को मिलेगा छुटकारा, नए साल में दूर होंगे सभी दुख

Shani Gochar: शनि ग्रह 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। शनि के इस गोचर से किन राशियों की साढ़ेसाती खत्म होगी और किन राशियों की ढैय्या समाप्त होगी, आइए जानते हैं।

Shani Gochar - India TV Hindi Image Source : INDIA TV शनि गोचर

 

Shani Gochar: सभी 9 ग्रहों में शनि को न्याय के देवता का दर्जा प्राप्त है। शनि ढाई साल में एक बार राशि परिवर्तन करते हैं, इसलिए इनके गोचर को बेहद अहम माना जाता है। इनके राशि बदलते ही कुछ राशियां ढैय्या और साढ़ेसाती की चपेट में आती हैं, वहीं कुछ राशियों को इससे मुक्ति मिलती है। 2025 में भी शनि ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं। शनि के राशि परिवर्तन करने से किन राशियों को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति मिलेगी और किन राशियों पर साढ़ेसाती और ढैय्या का असर शुरू होगा, आइए जानते हैं। 

शनि गोचर 2025

शनि ग्रह वर्तमान समय में कुंभ राशि में संचार कर रहे हैं। ढाई साल तक इस राशि में संचार करने के बाद शनि 29 मार्च 2025 को गुरु की राशि मीन में गोचर कर जाएंगे। 

इस राशि की साढ़ेसाती होगी खत्म

साढ़ेसाती का प्रभाव उस समय समाप्त होता है, जब शनि ग्रह किसी राशि के तीसरे भाव में प्रवेश कर जाते हैं। मीन राशि में शनि के प्रवेश करते ही मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा। शनि गोचर के मीन राशि में जाने के बाद मकर राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू होंगे। इस राशि के जातक करियर से लेकर कारोबार तक हर क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में परेशानियों का भी अंत होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य में भी बेहतर बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आपके जो कार्य बार-बार अटक रहे थे वो भी 2025 में पूरे हो सकते हैं। अविवाहित लोगों का विवाह होगा वहीं, प्रेम जीवन में भी अच्छे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 

साढ़ेसाती शुरू होने वाली राशि

शनि के मीन राशि में प्रवेश करने के बाद मेष राशि वालों की साढ़ेसाती का प्रथम चरण शुरू होगा। इस राशि के जातकों को साल 2024 में कड़ी मेहनत करनी होगी और करियर-कारोबार को लेकर सावधान रहना होगा। 

इन राशियों की ढैय्या होगी समाप्त 

जब शनि चौथे और आठवें भाव में होते हैं, तो इसे शनि की ढैय्या कहा जाता है। इस समय कर्क और वृश्चिक राशियां शनि की ढैय्या से प्रभावित हैं। लेकिन 2025 मार्च से इन्हें शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। इन राशियों का जीवन सुखमय होगा। सफलता का दौर शुरू होगा और आपकी मेहनत का अच्छा परिणाम भी आपको प्राप्त होगा। इसके साथ ही कुछ नया आप इस साल सीखेंगे जो भविष्य में आपको बहुत काम आएगा। 

इन राशियों की शुरु होगी ढैय्या 

साल 2025 मार्च से सिंह और धनु राशि ढैय्या की चपेट में होंगे। इन दोनों ही राशि के लोगों को अपनी दिनचर्या सुधारनी होगी। गलत संगति से बचकर रहना होगा और ऐसा कोई भी कार्य करने से बचना होगा जिससे इनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़े। 

Navgrah Upay: आज ही आजमा लें ये उपाय, सभी 9 ग्रह होंगे खुश, जीवन में आएगी समृद्धि और खुशहाली

Kharmas 2024: खरमास में सूर्य देव की उपासना करने से मिलता है कई गुना अधिक फल, इस दौरान जरूर करें ये काम

More Rashifal News