Sagittarius Weekly Horoscope 05 Sep - 11 Sep 2022: चंद्र राशि के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अलग रहने वाला है। जहां कुछ लाभ तो कुछ हानि के योग हैं। लाभ को कैसे पूरा पाना है और हानि को कैसे कम करना है, इसे कुछ उपायों से संभव किया जा सकता है। मशहूर ज्योतिषी अनिल कुमार ठक्कर से जानिए ऐसे ही कुछ खास उपाय और सभी सवालों के जवाब।
पुराने निवेश से होगा लाभ
अपनी सेहत की बेहतरी के लिए, आपको इस सप्ताह अपने खान-पान में सुधार करने की आवश्यकता होगी। अन्यथा आप खुद को कई गंभीर रोगों से ग्रस्त पाएंगे, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। इस सप्ताह आर्थिक पक्ष के क्षेत्र में आपको बहुत सोच-विचार करके चलना होगा। ग्यारहवें भाव में चंद्रमा और केतु स्थित होने के कारण, ऐसे योग बन रहे हैं कि आपको किसी पुराने निवेश से धन लाभ तो होगा, परंतु आप दूसरों की गैर ज़रूरी माँगों को पूरा करते-करते, न चाहते हुए भी अपना बहुत-सा धन खो बैठेंगे, जिसके बाद आपको भविष्य में समस्याओं का सामना करना होगा। इसलिए दूसरों को न कहना इस समय, आपको सीखने की सबसे अधिक ज़रूरत पड़ने वाली है।
खाने में मिलेंगे बढ़िया पकवान
पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो, आपकी राशि के लिए ये सप्ताह काफी बढ़िया है क्योंकि ये वो समय होगा जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे। साथ ही, आपके सामने खाने के लिए कई अच्छे-अच्छे पकवान होंगे, जिसके कारण आपके सामने ये समस्या उत्पन्न हो सकती है कि किसे पहले चुना जाए।
सप्ताह मध्य में सफलता के योग
इस सप्ताह आपको करियर में आगे बढ़ने के लिए, कार्यक्षेत्र पर दूसरों से बात करते समय अपने शब्दों का चयन सोच-समझने करने की हिदायत दी जाती है। इसलिए किसी से भी कुछ ऐसा न कहें, जिससे आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़े। जो छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण करने की सोच रहे हैं, उनके लिए हफ्ते का मध्य भाग बेहद अच्छा रहेगा क्योंकि राहु कुंडली के पांचवें भाव में मौजूद रहेगा। इस दौरान आपको अधिक सफलता मिलेगी क्योंकि ग्रहों की स्थिति आपके लिए अच्छी रहेगी।
उपाय: बृहस्पतिवार के दिन व्रत करें।
नोट: यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।
(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail.com)
Gemini Weekly Horoscope 5 Sep-11 Sep 2022: बिजनेस में होगा खूब मुनाफा, लेकिन लेनदेन के मामले में बरतें सतर्कता
More Rashifal News