Mangal Gochar 2022: मंगल का मकर राशि में गोचर, इन 5 राशियों की चमक जाएगी किस्मत
26 फरवरी की दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर मंगल धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर।
Highlights
- मंगल का मकर राशि में प्रवेश
- मंगल 26 फरवरी को कर रहा मकर राशि में गोचर
आचार्य इंदु प्रकाश के अनुसार, 26 फरवरी की दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर मंगल धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 7 अप्रैल की दोपहर 3 बजकर 17 मिनट तक मकर राशि में ही गोचर करते रहेंगे उसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
मंगल के इस गोचर के दौरान विभिन्न राशि वाले लोगों पर क्या प्रभाव होगा, मंगल उनके किस स्थान पर गोचर करेंगे और उस स्थिति में शुभता सुनिश्चित करने के लिये और अशुभता से बचने के लिय आपको क्या उपाय करने चाहिए।
मेष राशि
मंगल आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर से आपको अपनी मेहनत के अनुसार करियर में सफलता मिलेगी। 7 अप्रैल तक आपकी अचल सम्पत्ति में इजाफा होगा। इसके अलावा आपका गृहस्थ जीवन अच्छा रहेगा और आपकी सेहत भी ठीक-ठाक रहेगी। इस दौरान घर में रखे सोने का ध्यान रखना चाहिए। मंगल की अशुभ स्थिति से बचने के लिये 7 अप्रैल तक घर में चूल्हे पर दूध उबालते समय ध्यान रखें कि दूध उबलकर बर्तन से बाहर न गिरे।
गुस्से पर नहीं रहता कंट्रोल? फाल्गुन मास के ये उपाय आपको बना देंगे कूल और स्ट्रॉंग
वृष राशि
मंगल आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। नवां स्थान भाग्य का होता है। अतः मंगल के इस गोचर से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आपको हर तरह का सुख मिलेगा। अगर बड़े भाई का सहयोग मिले, तो आपकी किस्मत के पहिए और भी तेजी से दौड़ेंगे। इसके अलावा प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत लोगों को 7 अप्रैल तक लाभ मिलेगा। साथ ही युद्ध संबंधी चीज़ों के व्यापार करने वालों को भी धन लाभ होगा। लिहाजा मंगल की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिये भाईयों का सम्मान करें। साथ ही अपने भाई की पत्नी, यानि अपनी भाभी का आशीर्वाद लेकर उन्हें कुछ गिफ्ट करें।
मिथुन राशि
मंगल आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल के गोचर से जातक अस्थायी रूप से मांगलिक कहलाता है, यानि मिथुन राशि वालों आपके आठवें स्थान पर मंगल के इस गोचर से आप 7 अप्रैल तक टेम्पेरेरी रूप से मांगलिक कहलायेंगे। ऐसे में अगर आप विवाहित हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके जीवनसाथी की जन्मपत्रिका में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। मंगल के इस गोचर के उपाय आपको जरूर करने चाहिए। आप इस दौरान अपनी मेहनत के बल पर अपने कार्यों को करने में सफल होंगे। मंगल के टेम्पेरेरी मांगलिक दोष से बचने के लिये इस दिन से लेकर 7 अप्रैल तक प्रतिदिन कुत्ते को रोटी डालें।
बिजनेस में चाहिए छप्पर फाड़ सफलता तो इस रत्न को धारण कीजिए, रूठी किस्मत भी होगी मेहरबान
कर्क राशि
आपके सातवें स्थान पर मंगल का यह गोचर मिथुन राशि वालों की तरह ही आपको भी 7 अप्रैल तक के लिये टेम्पेरेरी रूप से मांगलिक बना देगा। क्योंकि जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल का गोचर जातक को अस्थायी रूप से मांगलिक बना देता है। ऐसे में अगर आप विवाहित हैं तो आपको भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके जीवनसाथी की जन्मपत्रिका में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर ऐसा है तो ठीक, वरन् सतर्क होकर इस गोचर के उपाय आपको जरूर करने चाहिए। हालांकि मंगल के इस गोचर से आपकी गणित विषय में रूचि बढ़ेगी और धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा। मंगल के टेम्पेरेरी मांगलिक दोष से बचने के लिये अपनी बुआ या बहन को लाल रंग के कपड़े गिफ्ट करें और उनका आशीर्वाद लें।
सिंह राशि
आपके छठे स्थान पर मंगल का यह गोचर आपको साहसी बनायेगा और आपकी कलम आपकी ताकत बनेगी। इस बीच आपको समाज के कुछ अच्छे लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जिसका भविष्य में आपको लाभ होगा | इस दौरान आपको लालच से बचे | साथ ही मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिये मंगलवार के दिन किसी छोटी उम्र की कन्या का आशीर्वाद लेकर उसे कुछ गिफ्ट करें।
कन्या राशि
मंगल आपके पांचवें स्थान पर गोचर करेंगे और यह स्थान आपको हर तरह का लाभ दिलाने में मदद करेगा। मंगल के इस गोचर से आपके करियर को एक बेहतर दिशा मिलेगी, आपको अपने गुरु के सहयोग से विद्या का पूरा लाभ मिलेगा। साथ ही आपको संतान का सुख मिलेगा और आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी। आप अपने विवेक से कुछ भी हासिल करने में सक्षम होंगे। लिहाजा मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये रात को सोते समय अपने सिरहाने पर पानी रखकर सोएं और अगले दिन उस पानी को किसी पेड़-पौधे की जड़ में डाल दें।
तुला राशि
मंगल आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल का गोचर जातक को मांगलिक बनाता है। तुला राशि वालों चौथे स्थान पर मंगल का यह गोचर आपको 7 अप्रैल तक के लिये अस्थायी रूप से मांगलिक बना देगा। ऐसे में आपको इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि क्या आपके जीवनसाथी की कुंडली में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर हां तो ठीक है, अन्यथा सतर्क होकर आपको मंगल के इस गोचर के उपाय जरूर करने चाहिए। हालांकि मंगल के इस गोचर से आपको भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलेगा। साथ ही माता का सहयोग भी प्राप्त होगा। तो मंगल के टेम्पेरेरी मांगलिक दोषों से बचने के लिये दूध में थोड़ा-सा मीठा डालकर बरगद के पेड़ की जड़ में डालें और दूध डालने से जो मिट्टी गिली हो, उससे अपने माथे पर तिलक लगाएं।
वृश्चिक राशि
मंगल का यह गोचर आपके तीसरे स्थान पर होगा। मंगल के इस गोचर से आपको 7 अप्रैल तक किसी प्रकार का कष्ट नहीं होगा, लेकिन इस बीच आपकी तरक्की इस बात पर निर्भर करेगी कि आप अपने भाई-बहनों से साथ कैसा व्यवहार करते हैं। क्यूंकि आपके भाई-बहन ही आपकी सफलता की चाबी हैं। बाकी आपका गृहस्थ जीवन ठीक रहेगा और ससुराल पक्ष से लाभ मिलेगा। मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये एक चॉकलेटी रंग का कपड़ा लेकर किसी नाई, कसाई या दर्जी को गिफ्ट कर दें।
धनु राशि
मंगल आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर से आपको आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। 7 अप्रैल तक आपको अन्न-धन या अन्य किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। ससुराल पक्ष से भी आपको समय-समय पर आर्थिक रूप से लाभ मिलता रहेगा। इस दौरान विशेषकर दवाईयों, मशीनों या जासूसी के काम से जुड़े लोगों को फायदा होगा। मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिये 7 अप्रैल तक धार्मिक कार्यों में सहयोग देते रहें और भाईयों की हर संभव मदद करें।
मकर राशि
मंगल का यह गोचर आपके लग्न स्थान यानि आपके पहले स्थान पर होगा और जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें स्थान पर मंगल का गोचर जातक को अस्थायी रूप से मांगलिक बना देता है। लिहाजा आपके पहले स्थान पर मंगल का यह गोचर 7 अप्रैल तक के लिये आपको अस्थायी रूप से मांगलिक बना देगा। ऐसे में अगर आप विवाहित हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके जीवनसाथी की जन्मपत्रिका में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर हां तो ठीक वरना सतर्क होकर इस गोचर के उपाय आपको जरूर करने चाहिए। हालांकि आपके लग्न स्थान पर मंगल के इस गोचर से आपको भरपूर यश-सम्मान मिलेगा और आपको धन लाभ होगा, साथ ही आपकी संतान को न्यायालय से लाभ मिलेगा। मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए मन्दिर में बेसन या चने की दाल से बनी किसी चीज़ का दान करें।
कुंभ राशि
आपके बारहवें स्थान पर मंगल का यह गोचर मिथुन, कर्क, तुला और मकर राशि वालों की तरह आपको भी 7 अप्रैल तक अस्थायी रूप से मांगलिक बना देगा। वैसे भी अब तो आप जान ही गये होंगे कि जन्मपत्रिका में पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें घर में मंगल का गोचर जातक को मांगलिक बनाता है।
कुंभ राशि वालों अगर आप विवाहित हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि क्या आपके जीवनसाथी की जन्मपत्रिका में भी मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें या बारहवें जा रहा है। अगर हां तो ठीक है, अन्यथा सतर्क होकर आपको मंगल के इस गोचर के उपाय जरूर करने चाहिए। हालांकि इस दौरान आपको शैय्या सुख मिलेगा, लेकिन 7 अप्रैल तक व्यर्थ के खर्चे से आपको बचना चाहिए। साथ ही मंगल के अस्थायी मांगलिक दोष से बचने के लिये सूर्यदेव को नित्य रूप से जल में थोड़ा-सा मीठा मिलाकर अर्घ्य दें, साथ ही मन्दिर या किसी धर्मस्थल पर बताशे का दान करें।
मीन राशि
मंगल आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर से आपकी आध्यात्मिक विचारों के प्रति आस्था बढ़ेगी। न्यायिक प्रक्रियाओं में आपकी रुचि होगी और आप अपने साहस का परिचय देंगे। साथ ही 7 अप्रैल तक आपको और आपके माता-पिता को आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा। इसके अलावा पशुपालक और व्यापारी वर्ग को भी 7 अप्रैल तक कई तरह से फायदे
मिलेंगे। तो मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिये 7 अप्रैल तक मंगल के उपाय करें | साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा
का पाठ करें।