Gemini Weekly Horoscope 19 - 25 December 2022: विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह बेहद अच्छा है
Gemini Weekly Horoscope 19 - 25 December 2022 मिथुन साप्ताहिक राशिफल 19 - 25 दिसंबर 2022: आइए जानते हैं मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल।
Gemini Weekly Horoscope 19 - 25 December 2022: इस पूरे ही सप्ताह, सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपको परेशानी दे सकती हैं। जिसके कारण आप अपने जीवन का आनंद उठाने से भी वंचित रह सकते हैं और मुमकिन है कि इस सप्ताह, आपका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक न रहे। जिससे परिवार के सदस्यों, खासतौर से आपके साथी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आपके चंद्र राशि के मुताबिक राहु ग्यारहवें भाव में मौजूद हैं, इसके प्रभाव से आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से यह समय आपको बेहतर दिशा और अवसर प्रदान करने वाला साबित होगा। क्योंकि इस सप्ताह आपको पैसे बचाने या संचय करने में, अपने परिवारवालों का साथ मिलेगा।
इस सप्ताह आपके दोस्त या करीबी, आपकी बातों या सुझावों को ज्यादा महत्व नहीं देंगे। जिसके कारण आप दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त, अपने हितों की अनदेखी महसूस करेंगे। इससे आपको मानसिक तनाव मिलने की भी आशंका है। इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में, किसी ऐसे विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाक़ात संभव है, जिससे करीब-करीब कार्यस्थल का हर व्यक्ति मिलना चाहता है। परंतु आप अपनी मेहनत और लगन के दम पर, इन असंभव को संभव करते हुए, उनसे मिलने में सफल रहेंगे। ऐसे में उनसे मुलाक़ात के समय अच्छे से तैयार होकर जाएं, और उनके सामने कुछ भी ऐसी फ़ालतू की बात करने से बचें, जिससे आपकी छवि को नुकसान हो।
आपके चंद्र राशि के मुताबिक बुध आपके सातवें भाव में मौजूद हैं इस कारण आपकी राशि के विद्यार्थियों के लिए, यह सप्ताह उम्मीद से बेहद अच्छा रहने की संभावना है। ऐसे में आपको अपनी ओर से, प्रयास जारी रखना चाहिए और मेहनत करते रहना चाहिए। क्योंकि ऐसा करके ही संभवत परिणाम, आपके अनुकूल प्राप्त हो सकेंगे।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।
(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail.com)
ये भी पढ़ें-
Taurus Weekly Horoscope 19-25 December 2022: स्वाथ्य अच्छा रहेगा, मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है
Aries Weekly Horoscope 19-25 December 2022: आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, पैसे उधारी पर देने से बचें