4 फरवरी को बुध हो रहे हैं मकर राशि में मार्गी, ये 6 राशियां होने वाली हैं मालामाल
4 फरवरी सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बुध मकर राशि में मार्गी हो रहे है यानि सीधी गति से गोचर करने लगेंगे। जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर।
Highlights
- 4 फरवरी को बुध हो रहे है मार्गी
- बुध के मार्गी होने से इन राशियों पर पड़ेगा अधिक प्रभाव
4 फरवरी सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर बुध मकर राशि में मार्गी हो रहे है यानि सीधी गति से गोचर करने लगेंगे और मार्गी गति से गोचर करते हुये 6 मार्च की दोपहर पहले 11 बजकर 20 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि इससे पहले बुध 29 दिसंबर 2021 की दोपहर पहले 11 बजकर 33 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश किये थे और 14 जनवरी 2022 को मकर राशि में ही वक्री हुए थे यानि उल्टे गति से गोचर करने लगे थे। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव।
मेष राशि
बुध आपके दसवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने करियर में सफलता प्राप्त होगी, साथ ही आपके पिता को भी अपने कार्यों में तरक्की मिलेगी। इस दौरान आपकी तिजोरियां मोतियों से भरी रहेंगी यानि आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी। 6 मार्च तक बुध के शुभ फल बनाये रखने के लिए आपको सिद्धकुंजिका स्रोत का पाठ करना चाहिए , साथ ही बुध का यंत्र धारण करना चाहिए।
बुद्धि को तेज कर धनवान बनाता है सफेद पुखराज, लेकिन इन तीन राशियों के लिए हो सकता है नुकसानदेय
वृष राशि
बुध आपके नवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से जीवन में भाग्य का साथ बना रहेगा। आपको संतान का सुख भी प्राप्त होगा। आपके कामों की गति तेज होगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। 6 मार्च तक बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए आपको हरे रंग की चीज़ों को उपयोग में लाने से बचना चाहिए।
मिथुन राशि
बुध आपके आठवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी, साथ ही इस दौरान अपने पिता की सेहत का खास ध्यान रखें, साथ ही अपनी माता और संतान के खान- पान पर भी नजर बनाये रखनी चाहिए। बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए छोटे-से मिट्टी के बर्तन में थोड़ा-सा शहद भरकर, उसे ढक कर कहीं विराने में दबा दें।
Chankya Niti: हीरे जवाहरात नहीं बल्कि ये 3 चीजें हैं सच्चे रत्न, जिनके बिना आपका जीना है दूभर
कर्क राशि
बुध आपके सातवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको परिवार के बाकी सदस्यों के साथ भी आपको अपने संबंध ठीक बनाये रखने के लिये अधिक कोशिशें करनी पड़ सकती हैं। पैसों के मामले में भी आपकी स्थिति ठीक-ठाक बनी रहेगी। 6 मार्च तक बुध के अशुभ फलों से बचने के लिए आपको मन्दिर में भिगोये हुए हरे मूंग का दान करना चाहिए।
सिंह राशि
बुध आपके छठे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपके मुख से निकले हुए शब्द प्रभावशाली होंगे। दूसरे लोग भी आपसे बहुत प्रभावित होंगे। आपका धैर्य आपको लाभ दिलाने में मदद करेगा। शिक्षा संबंधी कार्यों के साथ-साथ कृषि और लेखन कार्यों से भी आपको लाभ होगा। बुध के शुभ फल प्राप्त करने के लिए घर की किसी महिला को हाथ में चांदी का छल्ला पहनना चाहिए।
कन्या राशि
बुध आपके पाचवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको विद्या का लाभ पाने के लिये उचित मेहनत की आवश्यकता है। आपको संतान का सुख मिलने में कुछ परेशानी आ सकती है। 6 मार्च तक आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिये गाय को हरा चारा खिलाएं।
तुला राशि
बुध आपके चौथे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपनी मेहनत के बल पर भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। आपको भूमि-भवन, वाहन का लाभ मिलेगा, साथ ही आपको काम में माता से सहयोग मिलता रहेगा। किसी भी काम के प्रति आपका धैर्य आपको सफलता जरूर दिलायेगा। इस दौरान आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। बुध के शुभ फल बनाये रखने के लिए अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।
वृश्चिक राशि
बुध आपके तीसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। आपको अपने कार्यों में भाई-बहनों का हर तरह से सहयोग प्राप्त होगा। आप दूसरों के सामने अपनी बातों को अच्छी तरह रख पायेंगे। लोग आपकी बातों को तवज्जो देंगे। आर्थिक रूप से भी आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। बुध के शुभ फल बनाये रखने के लिए रात को हरे मूंग भिगोकर अगले दिन सुबह जानवरों को खिला दें।
धनु राशि
बुध आपके दूसरे स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आर्थिक रूप से किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही व्यापार में वृद्धि के लिए आपको मेहनत जारी रखनी चाहिए। इस दौरान संतान सुख पाने के लिए आपको कोशिशें करनी पड़ सकती हैं। 6 मार्च तक बुध के अशुभ फलों से बचने के लिए आपको चांदी की कोई चीज़ धारण करनी चाहिए।
मकर राशि
बुध आपके पहले स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको राजा के समान सुख प्राप्त होगा। आपको भरपूर यश-सम्मान मिलेगा, साथ ही आपको हर तरह के भौतिक सुख-साधनों की प्राप्ति में सहायता प्राप्त होगी। इसके अलावा जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे और पैसों के मामले में आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए जितना हो सके, हरे रंग की चीज़ों का दान करना चाहिए।
कुंभ राशि
बुध आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको मेहनत के बल पर धन लाभ होगा। इस दौरान आपको अपने खर्चों पर थोड़ा कंट्रोल रखना चाहिए। इसके अलावा बहन, बुआ और मौसी के साथ आपके संबंध ठीक बने रहेंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। 6 मार्च तक बुध के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए मंदिर में मिट्टी का घड़ा दान करें।
मीन राशि
बुध आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आप मेहनत के बल पर धन अर्जित कर पाएंगे। आपकी संतान शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहेगी। इस दौरान आपकी कोई इच्छा भी पूरी हो सकती है। इसके अलावा आप 6 मार्च तक थोड़े शर्मीले स्वभाव के रहेंगे, लेकिन आप अपने हर काम को बहुत अच्छे से पूरा करेंगे। 6 मार्च तक अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिये मां दुर्गा की उपासना करें।