Aquarius Weekly Horoscope 5-11 December 2022: कुंभ राशि वाले पार्टनर के साथ स्पेंड करेंगें क्वालिटी टाइम
Aquarius Weekly Horoscope 5-11 December 2022 कुंभ साप्ताहिक राशिफल 5 -11 दिसंबर 2022: आइए जानते हैं कुंभ राशि का साप्ताहिक राशिफल।
Aquarius Weekly Horoscope 5-11 December 2022: आपकी चंद्र राशि के पहले भाव में शनि के स्थित होने के कारण तरोताज़ा होने के लिए, अच्छी तरह से आराम करें। क्योंकि इस सप्ताह आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ और संभव हो तो घर पर रहते हुए भी, आप कुछ छोटी-मोटी एक्सरसाइज कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके कार्यभार में कुछ कमी दर्ज की जाएगी, जिसके कारण आप अपना बहुत-सा समय खाली बैठकर बर्बाद कर सकते हैं। ऐसे में आपको अपने समय का सदुपयोग करते हुए, अपनी कार्य क्षमता को समझने और सिर्फ़ खाली बैठने की बजाय कुछ ऐसा करना होगा, जिससे आपकी कमाई में इज़ाफा होने की संभावना बढ़ सके।
Scorpio Weekly Horoscope 5-11 December 2022: वृश्चिक राशि वाले जातकों को इस हफ्ते मिलेगी सफलता
आप अकसर अपनी क्षमता से ज्यादा का वादा दूसरों को कर बैठते हैं, जिससे आप स्वंय को न चाहते हुए भी मुसीबत में फँसा देते हैं। परंतु इस सप्ताह आपको ऐसा करने से बचना होगा। अन्यथा आप अपनी प्रमाणिकता खो भी सकते है। इसलिए उसी कार्य का वादा करें, जिसे आप पूरा करने की क्षमता रखते हैं। यदि आप इस बात से इत्तेफ़ाक़ रखते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो, आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए इस सप्ताह बिना देरी किये, सभी ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। अन्यथा आप सोचते रह जाएंगे और कोई अन्य व्यक्ति, आपसे आगे निकल जाएगा।
'कभी हम हारते है तो कभी हम जीतते हैं' और इस बात से आप भी भली-भांति परिचित है। परंतु जब भी शिक्षा में आपको असफलता का मुँह देखना पड़ता है तो, आप इस बात को पूरी तरह भूलते हुए, खुद को आहत कर लेते है। और ऐसा ही कुछ इस सप्ताह भी आपके साथ होने की आशंका अधिक रहेगी।
यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।
(लेखक के बारे में: श्री अनिल कुमार ठक्कर देश के जाने-माने Aromalogist हैं, जो चंद्र राशि यानी आपकी जन्म तारीख़ के आधार पर राशिफल व भविष्यफल बताते हैं, aromalogist33@gmail.com)