A
Hindi News राजस्थान Yasin Malik: 'बेनकाब हो रहा है पाकिस्तान का असली चेहरा', अजमेर दरगाह के दीवान ने कहा

Yasin Malik: 'बेनकाब हो रहा है पाकिस्तान का असली चेहरा', अजमेर दरगाह के दीवान ने कहा

दिल्ली की एक कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को बुधवार को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई।

<p>अजमेर दरगाह के...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO अजमेर दरगाह के धार्मिक गुरु जैनुअल अबेदीन अली खान

Highlights

  • जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा
  • पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब: अजमेर दरगाह दीवान
  • 'भारत की न्याय प्रणाली ने एक बार फिर अपनी बुद्धिमत्ता और पारदर्शी छवि को साबित किया'

Yasin Malik: अजमेर दरगाह के धार्मिक गुरु जैनुअल अबेदीन अली खान ने विशेष अदालत द्वारा यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने के बाद कहा कि भारत की न्याय प्रणाली ने एक बार फिर अपनी बुद्धिमत्ता और स्वतंत्र तथा पारदर्शी छवि को साबित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है। उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘यासीन मलिक को उसके गुनाहों की सजा पूरी न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद दी जा रही है। भारत की न्याय प्रणाली ने एक बार फिर अपनी बुद्धिमत्ता और स्वतंत्र तथा पारदर्शी छवि को साबित किया है, जिसकी हमेशा पूरी दुनिया प्रशंसा करती है।’’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने बेनकाब हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब सामने आ रहा है कि कैसे ‘‘पाकिस्तान यासीन मलिक जैसे लोगों के जरिए भारत में आतंकी फंडिंग (आतंकवादियों को धन मुहैया कराना) करता है, भारत में आतंकवाद भड़काकर और कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देकर मासूम कश्मीरियों के हाथ से किताबें छीनता है और उनके हाथ में जबरदस्ती बंदूकें देकर उन्हें आतंकवादी बना रहा है।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की एक कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को बुधवार को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई।