A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में दिसंबर के आखिर में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बरसेंगे मेघा; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

राजस्थान में दिसंबर के आखिर में बदलेगा मौसम, इन जिलों में बरसेंगे मेघा; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

राजस्थान में सीजन की पहली मावठ अगले हफ्ते हो सकती है। मौसम विभाग ने एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताते हुए 3 दिन बारिश का दौर चलने की भविष्यवाणी की है।

rajasthan rain- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO राजस्थान में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में बारिश के आसार है।

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच मौसम अब अलग ही अंदाज दिखाने वाला है। राज्य में एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले सप्ताह बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सर्दी व शीतलहर अभी जारी रहेगी। जयपुर मौसम केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार, 'राज्य में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी

25 दिसंबर को दक्षिण पूर्वी राजस्थान जबकि 26 और 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।' इसके अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आने तथा शीतलहर के अभी जारी रहने का अनुमान है।

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

वहीं शुक्रवार सुबह तक के बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्का कोहरा रहा जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में कल से सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

कश्मीर घाटी में जम गए झरने, जोजिला में -23 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें आज के मौसम का ताजा हाल

जम्मू-कश्मीर में हांड़ कंपा देने वाली ठंड, जम गए झील और नदियों के पानी, सामने आया वीडियो