Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में मानसून की बारिश जारी है, जहां बीते 24 घंटे में पाली जिले में सबसे अधिक 96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो-तीन दिन राज्य के लगभग सभी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रतापगढ़ में सात सेंटीमीटर, अजमेर के विजयनगर में पांच सेंटीमीटर, राजसमंद के आमेट में चार सेंटीमीटर, अलवर के राजगढ़ में तीन सेंटीमीटर, चूरू के सुजानगढ़ में तीन सेंटीमीटर बारिश हुई।
कल शाम से जयपुर में हो रही बारिश
राज्य के कई हिस्सों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में बूंदाबांदी का दौर कल शाम से जारी है। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा सहित अनेक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही अगले एक-दो दिन में राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बरसात का दौर फिर लौटा
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने बताया था कि गुरुवार को राजस्थान में भारी बरसात का दौर फिर लौट आएगा। इस दौरान पहले अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ कुछ इलाकों में भारी बरसात हो सकती है। जबकि जयपुर झुंझुनूं, करौली और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर जिलों में इस दौरान बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी या बौछारें गिर सकती है।