जयपुर: राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गुलाब चंद्र कटारिया ने कहा कि डिप्टी सीएम को हटाने के बाद कांग्रेस पार्टी में स्पष्ट विभाजन नजर आ रहा है। अब अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैबिनेट का विस्तार करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें फ्लोर टेस्ट से गुजरना चाहिए। अगर बिना फ्लोर टेस्ट किये वे कैबिनेट का विस्तार करते हैं, मंत्रियों को शपथ दिलाते हैं तो इससे सही संदेश नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसका ऐलान किया है। सचिन पायलट के अलावा उनका साथ देने वाले सभी विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।
हालांकि सचिन पायलट को अभी उपमुख्यमंत्री पद और पार्टी अध्यक्ष पद से हटाया गया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी से उनकी सदस्यता रद्द नहीं की गई है। सचिन पायलट के साथ रमेश मीणा तथा विश्वेंद्र सिंह को भी मंत्री पद से हटा दिया गया है।