जयपुर: राजस्थान की राजनीति में पिछले कई दिन से शांत बैठीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एक बार फिर से सक्रीय हो गयी हैं। वसुंधर राजे ने राजस्थान में भाजपा से मुख्यमंत्री के उम्मीदवार के तय किये जाने को लेकर दो टूक कह दिया है कि किसी के चाहने या ना चाहने से वो मुख्यमंत्री नहीं बन जायेगा। वुसन्धरा राजे जोधपुर केन्द्रीय मंत्री गजेनद्र सिंह की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने गयी थीं जहां उन्होंने ये बयान देकर प्रदेश की राजनीति में नयी गर्माहट पैदा कर दी है।
वसुन्धरा राजे ने जोधपुर मे कांग्रेस को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस तो डूबता जहाज है। बता दें कि, पिछले कई दिनों से वसुन्धरा राजे प्रदेश में एक्टिव नजर नहीं आ रही थी, जिसकी वजह भी वसुन्धरा राजे ने बताई की उनकी बहू के अस्वस्थ होने के कारण वो राजनीति कार्यक्रमों मे शामिल नहीं हो पा रही थीं। बता दें कि, लम्बे अरसे बाद सीएम अशोक गहलोत के गृहक्षेत्र जोधपुर पहुंचीं थीं।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने जोधपुर से चाड़ी जाते वक्त पंडित जी की ढाणी गांव में भील परिवार के घर पूर्व मुख्यमंत्री ने बाजरे की राबड़ी का भी जायका लिया। वसुन्धरा राजे ने ट्वीट कर लिखा 'जोधपुर प्रवास के दौरान मेरे स्वागत के लिए पधारे समस्त जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं जनता-जनार्दन का कोटिशः आभार। आप लोगों का यह प्रेम व समर्पण भाव ही मुझे जनसेवा के मार्ग पर निरंतर चलते रहने की ताक़त देता है।'
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा 'हीरा जी भील ने मुझे मकान का पट्टा नहीं मिल पाने की समस्या से अवगत कराया। इस संबंध में मैंने तुरंत जिला कलेक्टर से बात कर अति शीघ्र नियमानुसार समाधान का आग्रह किया तथा ग्रामीणों की अन्य समस्याएं भी सुनी।'