A
Hindi News राजस्थान उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े केस में आरोपी जावेद को मिली जमानत

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े केस में आरोपी जावेद को मिली जमानत

उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर पूरे देश में हंगामा हुआ था। गुरुवार को हाई कोर्ट की खंडपीठ ने इस हत्याकांड से जुड़े मामले में एक आरोपी जावेद को जमानत दे दी है।

Udaipur Kanhaiyalal murder case- India TV Hindi Image Source : ANI उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड।

राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैयालाल टेलर की हत्या से जुड़े एक मामले में गुरुवार को बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आज हाई कोर्ट की खंडपीठ में इस मामले पर सुनवाई हुए जिसके बाद एक आरोपी जावेद को कोर्ट से जमानत मिल गई है। हाई कोर्ट की खंडपीठ ने आरोपी जावेद को दो लाख रुपए के जमानत मुचलके व एक लाख राशि की सशर्त जमानत।

NIA ने गिरफ्तार किया था

कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी जावेद को केन्द्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने गिरफ्तार किया था। जावेद पर आरोप था कि उसने कन्हैयालाल की हत्या वाले दिन रेकी की थी। जावेद ने कन्हैयालाल की हत्या करने वाले आरोपी रियाज से मुलाकात भी की थी। लोकेशन के आधार पर एनएआईए साबित नहीं कर पायी कि जावेद ने रेकी की थी। रियाज अटारी और मोहम्मद गौज ने इसकी दुकान पर वीडियो देखा और वहीं से सरकुलेट किया। लेकिन लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर साबित नहीं हो पाया कि जावेद की संलिप्तता थी।

आरोपी रियाज अंसारी को लाया गया था हॉस्पिटल

इससे पहले बीते जुलाई महीने में कन्हैयालाल टेलर की हत्या के आरोपी रियाज अंसारी को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया था। जानकारी के मुताबिक, रियाज अंसारी को पेट और आंखों की समस्या को लेकर अस्पताल लाया गया था। उसे अस्पताल में जांच के बाद एक बार फिर से कड़ी सुरक्षा के बीच हाई सिक्योरिटी जेल भेज दिया गया था।

पीएम मोदी ने भी किया था हत्या का जिक्र

बीते साल राजस्थान विधानसभा चुनाव के वक्त पीएम मोदी ने भी एक रैली में उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया था। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह आतंकियों से सहानुभूति रखने वाली सरकार थी। पीएम मोदी ने कहा था कि उदयपुर में कन्हैयालाल जी के साथ आतंकी घटना कांग्रेस सरकार पर बहुत बड़ा दाग है।

ये भी पढ़ें- रिश्ता शर्मसार! राजस्थान में 28 साल के बेटे ने अपनी मां से किया दुष्कर्म, आरोपी ने कोर्ट में बताई दरिंदगी की वारदात

पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण, कर्मचारी की मृत्यु पर रिश्तेदारों को पेंशन, जानें किस सरकार का फैसला?