A
Hindi News राजस्थान Udaipur Murder Case Highlights: कराची के एक मौलाना के संपर्क में था कन्हैयालाल का हत्यारा रियाज

Udaipur Murder Case Highlights: कराची के एक मौलाना के संपर्क में था कन्हैयालाल का हत्यारा रियाज

Udaipur Murder Case Live Updates: कराची से लौटने के बाद रियाज और गौस मौहम्मद ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे। इस ग्रुप के जरिए ही रियाज भड़काऊ वीडियो भेजकर युवाओं का ब्रेन वॉश कर रहा था।

<p>Udaipur: Police personnel interact with locals after the...- India TV Hindi Image Source : PTI Udaipur: Police personnel interact with locals after the murder of Kanhaiya Lal

Udaipur Murder Case Live Updates:  राजस्थान के उदयपुर में नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले कन्हैयालाल का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया है। उनकी अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ी। वहीं बीजेपी ने गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उधर, कन्हैयालाल की हत्या के बाद पूरे राजस्थान में पुलिस अलर्ट पर है। पूरे राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है। वहीं इस घटना की गंभीरता को देखते हुए NIA अब इसकी जांच में जुट गई है। वहीं राज्य सरकार ने भी एसआईटी का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Live updates : Udaipur Murder Case Live Updates:

  • 6:46 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    उदयपुर के सांसद ने कहा, योगी की तरह बुलडोजर चलवाने वाला सीएम होना चाहिए

    उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा ने कहा है कि अपराधियों के हौसले को पस्त करने के लिए योगी की तरह बुलडोजर चलवाने वाला सीएम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर समय रहते हुए कार्रवाई करती तो कन्हैयालाल जिंदा होते। मीणा ने कहा कि इस बर्बरता के पीछे सरकार और कई अन्य लोगों की भूमिका है। उन्होंने कहा कि इन दोनों के खिलाफ ही नहीं बल्कि उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने इनकी मदद की। मीणा ने कहा कि इनका पाकिस्तान कनेक्शन तो है ही, साथ में यहां के कनेक्शन की भी जांच एनआइए करेगी। उन्होंने कहा कि UP के योगी आदित्यनाथ की तरह सीएम हो जो कि बुलडोजर चलवा दे, तभी इनके हौसले ठीक होंगे।

  • 5:58 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कराची के एक मौलाना के संपर्क में था रियाज

    रियाज पाकिस्तान में कराची के एक मौलाना के संपर्क में था। यह भी आशंका जताई जा रही है कि कन्हैयालाल का मर्डर पूरी तरह से प्री-प्लान्ड था। दोनों मिलकर दहशत फैलाना चाहते थे। कराची से लौटने के बाद रियाज और गौस मौहम्मद ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे। इस ग्रुप के जरिए ही रियाज भड़काऊ वीडियो भेजकर युवाओं का ब्रेन वॉश कर रहा था। दोनों मिलकर उदयपुर और आसपास के इलाकों में कट्‌टर समर्थक तैयार कर रहे थे। इन लोगों ने अपने साथ बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ा भी था। रियाज जब्बार ने करीब एक साल पहले भी उदयपुर शहर में माहौल खराब करने की कोशिश की थी। उसने पुलिस के खिलाफ लोगों को भड़काया था और एक एएसआई का पुतला भी फूंका था।

  • 4:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जंतर मंतर पर हनुमान चालीसा पढ़ रहे प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए

    विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज जंतर मंतर पर उदयपुर में हुई हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं की मांग है की फांसी की सजा दोषियों को दी जाए, कार्रवाई जल्दी हो। कार्यकर्ताओं को जब जंतर मंतर पर प्रदर्शन नहीं करने दिया गया तो वे बाहर फुटपाथ पर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। डीसीपी उन्हें मना करती रहीं लेकिन कार्यकर्ता पाठ करते रहे,जिसके बाद कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया गया है।

  • 3:38 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कन्हैयालाल के हत्यारे ने पाकिस्तान में ली थी 45 दिन की ट्रेनिंग: राजस्थान DGP

    राजस्थान के DGP ने कहा, 'कन्हैयालाल के एक हत्यारे के फोन से पाकिस्तान के 10 नंबर मिले हैं। गौस मोहम्मद नाम का आरोपी 2014 में पाकिस्तान गया था और उसने कराची में 45 दिन की ट्रेनिंग ली थी। वह अभी भी पाकिस्तान के एक ट्रेनर के संपर्क में था।'

  • 3:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कन्हैयालाल मर्डर केस में लापरवाह पुलिसवाले बख्शे नहीं जाएंगे: राजस्थान DGP

    उदयपुर में मर्डर की घटना के मामले में हुई प्रगति की जानकारी देते हुए राजस्थान के DGP ने कहा कि कन्हैयालाल मर्डर की जांच NIA करेगी। उन्होंने कहा, 'NIA ने जांच शुरू कर दी है। राजस्थान पुलिस NIA की मदद करेगी। हम दोनों साथ मिलकर जांच करेगे। कन्हैया ने 15 जून को अपनी जान का खतरा बताया था। पुलिस से हालात को समझने में चूक हुई। लापरवाह पुलिसवाले बख्शे नहीं जाएंगे।'

  • 2:48 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    आरोपी मोहम्मद रियाज का ISIS लिंक सामने आया-सूत्र

    आरोपी मोहम्मद रियाज का ISIS लिंक सामने आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक रियाज ISIS के आतंकी मुजीब से करीब 3 बार मिला था। मुजीब 1992 में टोंक के मालपुरा में हुए दंगे का मुख्य आरोपी था और नाम बदलकर जयपुर में रह रहा था। इसको स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने डेढ़ महीने पहले गिरफ्तार किया था। मुजीब के ISIS कनेक्शन सामने आए थे। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

  • 2:20 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    यह हत्या तुष्टिकरण की राजनीति का घातक परिणाम है- गजेंद्र सिंह शेखावत

    यह हत्या तुष्टिकरण की राजनीति का एक घातक परिणाम है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई क्यों नहीं की? राजस्थान में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जोधपुर

  • 2:17 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दोषियों को सरेआम फांसी लटकाया जाए-रामलाल जाट

     उदयपुर के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा - 'दोषियों को सरेआम फांसी लटकाया जाए। ये हम मानते हैं कि प्रशासनिक स्तर पर चूक हुई है।'

  • 1:40 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    उदयपुर में कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार, भारी भीड़ उमड़ी

    उदयपुर में कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार हो रहा है। इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ी है। वहीं कन्हैलाल के परिजनों ने हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। 

  • 1:29 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कन्हैयालाल पर धारदार हथियार से 26 वार

    कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक धारदार हथियार से कन्हैयालाल की गर्दन और कंधे के बीच 26 वार किए गए। 

  • 1:19 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गहलोत अपनी जिम्मेदारी निभाएं या पद छोड़ें-बीजेपी

    राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या तो अपनी जिम्मेदारी निभाएं या फिर पद छोड़ें। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटना से पूरे देश में गुस्सा है। राज्यवर्धन राठौर ने लोगों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और कानून के दायरे में रहकर ही अपने गुस्से का इजहार करें। 

  • 1:18 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कन्हैयालाल को सुरक्षा नहीं दी गई-राठौर

    कन्हैयालाल को सुरक्षा नहीं दी गई। पिछले 6 महीने में हर सप्ताह घटनाएं हो रही हैं। उदयपुर के मामले की जांच एनआईए कर रही है और सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी-राज्यवर्धन राठौर

  • 1:12 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    गहलोत सरकार इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार-बीजेपी

    बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अलग-अलग धर्मों के लिए अलग-अलग कानून हैं। कांग्रेस की नीति तुष्टिकरण की है। राज्य में स्लीपर सेल एक्टिव है। राजस्थान में खुलेआम धमकियां दी जा रही हैं। 

  • 12:44 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़

    उदयपुर:  कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल। 

  • 12:34 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए-ब्रजेश पाठक

    राजस्थान की घटना बहुत दुखःद है। हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से हम लोग सतर्कता बरत रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में जो घटना घटी है यह पहले से पुलिस को पता था। उसने FIR दर्ज़ कराई थी और जान पर खतरा बताया था।-ब्रजेश पाठक, डिप्टी सीएम, यूपी

  • 12:11 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ये इंसानियत के नहीं बल्कि इस्लाम के भी दुश्मन-नकवी

    इंसानियत के ख़िलाफ़ तालिबानी क्रूरता और शैतानी जुर्म न कोई इमान वाला कर सकता है न इस्लाम वाला, यह तालिबानी वाला कर सकता है। इस तरह की तालिबानी साजिशों को पराजित करना सबकी ज़िम्मेदारी है। यह केवल इंसानियत के नहीं बल्कि इस्लाम के भी दुश्मन है-मुख्तार अब्बास नकवी

  • 12:09 PM (IST) Posted by Niraj Kumar

    दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले-आतिशी

    उदयपुर की घटना बहुत ही दर्दनाक और विभत्स है। अगर हमारे देश में ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो ये देश के लिए शर्म की बात है। हम ये उम्मीद करते हैं कि जो इस घटना के लिए दोषी हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए-आतिशी मार्लेना, आम आदमी पार्टी

  • 11:45 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सीएम गहलोत ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

  • 11:39 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    परिवार को सौंपा गया कन्हैयालाल का पार्थिव शरीर

    उदयपुर : कल की घटना में मारे गए कन्हैयालाल का पार्थिव शरीर परिवार को सौंप दिया गया है। वहीं एहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है। पूरे राज्य में एक महीने के लिए धारा 144 लागू ।

  • 11:27 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    असदुद्दीन ओवैसी ने की उदयपुर हत्याकांड की निंदा

    AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- ''कल उदयपुर में जो घटना हुई मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। ये जुर्म है और किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वो कानून को अपने हाथ में लेकर किसी का कत्ल करे।मैं उम्मीद करता हूं कि राजस्थान सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी और  आरोपी को सख्त सजा देगी।''

  • 11:21 AM (IST) Posted by Shashi Rai

    उदयपुर हत्याकांड मामले की जांच करेगी NIA की टीम

    गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को  राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी।

  • 10:55 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    संवेदनशील और धार्मिक जगहों की सुरक्षा बढ़ाई गई-एडीजे

    आरोपियों से पूछताछ जारी है। अभी पोस्टमार्टम चल रहा है और थोड़ी देर में दाह संस्कार किया जाएगा और उम्मीद है यह शांतिपूर्वक होगा। संवेदनशील और धार्मिक जगहों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है: दिनेश एम. एन. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, ACB, राजस्थान

  • 10:28 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रशासन की चूक के कारण यह घटना हुई-कटारिया

    जब कन्हैयालाल ने दुकान खोली तो पुलिस को इतना दिमाग तो होना चाहिए कि वह सुरक्षा मांग रहा है और आज दुकान खोल रहा है। उसे सुरक्षा देनी चाहिए। निश्चित रूप से प्रशासनिक चूक हुई है जिसके कारण ये घटना हुई है-गुलाब चंद कटारिया, नेता, बीजेपी

  • 10:25 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    सरकार की सोच ही ऐसी है-कटारिया

    प्रदेश सरकार की सोच ही ऐसी है। पर्व- त्योहारों पर 24 घंटे बिजली दी जाती है तो ये लोगों में एक संदेश देता हैं और उनमें द्वेष पैदा करता है। हिंदुओं के त्योहार पर पूरे राजस्थान में धारा 144 लगा दी जाती है फिर लोग उसको तोड़ेंगे, टकराव होगा और उसका परिणाम अच्छा नहीं होगा: गुलाब चंद कटारिया, नेता, बीजेपी

  • 10:23 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    अपराध की जड़ तक पहुंचकर नष्ट करना चाहिए-गुलाब चंद कटारिया

    मैं उस तत्व तक पहुंचना चाहता हूं जिसके कारण से इस प्रकार के अपराध होते हैं। इसकी तह तक पहुंच कर जिस भी एजेंसी की मदद चाहिए उसकी मदद लेकर इसके अंतिम छोर तक पहुंच कर इसे नष्ट किया जाना चाहिए: उदयपुर घटना पर गुलाब चंद कटारिया, BJP

  • 10:17 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ये बीजेपी का किया धरा है-परसादी लाल मीणा

    यह भाजपा का किया धरा है और निश्चित रूप से बीजेपी इन घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार है-परसादी लाल मीणा, स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान

  • 9:54 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद-सुभाष गर्ग

    उदयपुर घटना पर राजस्थान सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा-'इस मामले में SIT का गठन कर दिया गया है। पुलिस ने 6 घंटे में आरोपियों को पकड़ा है। इस तरह की घटना न हो उसके लिए प्रशासन को मुस्तैद कर दिया है। एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ की देख-रेख में एक टीम को तैयार कर मौके पर रवाना किया गया है।'

  • 9:32 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    ये मामूली घटना नहीं है-अशोक गहलोत

    यह मामूली घटना नहीं है। जब तक राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी से लिंक ना हो तब तक ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं।

     

  • 9:27 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    कन्हैया लाल के परिजनों को 31 लाख का मुआवजा

    उदयपुर के डिविजिनल कमिश्नर राजेंद्र भट्ट ने ऐलान किया है कि  कन्हैया लाल के परिजनों को 31 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

  • 9:20 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    मौलानाओं ने किया था ब्रेनवॉश-सूत्र

    सूत्रों के मुताबिक कुछ मौलानाओं ने इन दोनों आरोपियों का ब्रेन वॉश किया था। पुलिस अब इन मौलानाओं को तलाश रही है। पुलिस मौलानाओं से इस संबंध में पूछताछ भी करेगी। ये दोनों आरोपी कई इस्लामिक व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़े हुए थे। इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है।

  • 9:18 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    पुलिस पूछताछ के लिए आरोपियों को अज्ञात जगह ले गई

    दोनों आरोपियों को सुरक्षा कारणों से पूछताछ के लिए पुलिस उदयपुर से बाहर अज्ञात जगह लेकर गई है। सूत्रों के मुताबिक टेलर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों में से पहला आरोपी रियाज भीलवाड़ा का रहने वाला है। 2001 में भीलवाड़ा छोड़ने के बाद से ही उदयपुर आ गया था और मस्जिद में रखरखाव का काम करता था। वह मौलानाओं के संपर्क में रहता था। मौलानाओं के बहुत सारे भाषण इंटरनेट में सुनता रहता था। दूसरा आरोपी गौस एक कारखाने में काम करता था। वेल्डिंग का काम करता था। आरोपी रियाज इसको भी मौलानाओं के भाषण वाले वीडियो दिखाता था। 

  • 8:53 AM (IST) Posted by Niraj Kumar

    एक महीने तक धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

    उदयपुर में टेलर की निर्मम हत्या की घटना के बाद मुख्य सचिव ने  उच्च स्तरीय बैठक की और पुलिस-प्रशासन को अलर्ट रहने और चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अगल 24 घण्टे के लिए इंटरनेट बंद करने और  एक महीने तक पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने का भी निर्देश दिया है।