राजस्थान से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां के उदयपुर के श्रीनाथ जी मंदिर की हवेली में सोमवार रात एक मकान ढह गया। इस हादसे में एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई। मकान का ऊपरी हिस्सा ढहकर गिर गया। हादसे में एक 6 साल की बच्ची और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया, जिसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मकान बहुत पुराना और जर्जर हालत में था।
इलाज के दौरान एक की मौत
मकान ढहने के बाद मलबे के ढेर में तब्दील हो गया है, जिसमें तीन लोग दब गए। घायल शख्स को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार रात करीब 8:15 बजे की है, जब मकान अचानक धराशायी हो गया। मकान गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बाहर दौड़ पड़े।
मलबे में तब्दील हो गया मकान
इस दौरान लोगों ने देखा कि मकान ढहकर मलबे में तब्दील हो गया है। लोगों ने वक्त गंवाए बिना मलबे से दबे परिवार को निकालने की कोशिश की। घर में उस वक्त तीन लोग मौजूद थे। तीनों उसमें में दब गए थे। बता दें कि उदयपुर में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। इससे पुराने मकान की हालत और ज्यादा खराब हो चुकी थी। ऐसे में यह बड़ा हादस हो गया।