A
Hindi News राजस्थान जब किसान के नाम आया 3.71 करोड़ का बिजली बिल!

जब किसान के नाम आया 3.71 करोड़ का बिजली बिल!

उदयपुर में एक किसान उस समय भौंचक रह गया जब बिजली विभाग की तरफ से उसके नाम 3.71 करोड़ का बिल आया। 

जब किसान के पास आया 3.71 करोड़ का बिजली बिल! - India TV Hindi Image Source : ANI/TWITTER जब किसान के पास आया 3.71 करोड़ का बिजली बिल! 

राजस्थान: उदयपुर में एक किसान उस समय भौंचक रह गया जब बिजली विभाग की तरफ से उसके नाम 3.71 करोड़ का बिल आया। उसने तमाम जगहों पर 3.71 करोड़ के बिल की शिकायत की। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया तक भी यह बात पहुंची। गुलाब चंद कटारिया ने कहा, "मेरे पास गिंगला से एक किसान पेमाराम ने बिल डाला है। उसका 3,71,61,507 का बिल आया है। राजस्थान में हजारों लोगों के बिल लाखों रुपये से ज़्यादा के आए हैं।"

उधर, बिजली विभाग को जब अपनी गलतियों का पता चला तो तुरंत संबंधित बिल में सुधार किया गया। बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर एन.एल.सलवी ने बताया कि सहायक अभियंता को जैसे ही जानकारी में आया तुरंत उसे सुधार कर 6,400 रुपये का वा​स्तविक बिल दे दिया गया है। कंप्यूटर में रसर्वर डाउन होने से डबल फीडिंग होने या क्लरिकल गणना की वजह से गलती हुई थी।