A
Hindi News राजस्थान राजस्थान के बीकेनेर में हुआ भयानक हादसा, दो की मौत और एक घायल

राजस्थान के बीकेनेर में हुआ भयानक हादसा, दो की मौत और एक घायल

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक पिकअप वाहन के पलट गई। हादसे में गदो लोगों की मौत हो गई।

सांकेतिक फोटो- India TV Hindi Image Source : PTI सांकेतिक फोटो

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक भयानक हादसा हो गया। जिले के डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक पिकअप वाहन के पलट गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में पिकअप में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने बताया कि आडसर के पास एक तेज गति की अनियंत्रित पिकअप के पलटने की घटना में शीशपाल (28) और श्यामलाल (18) की मौत हो गई, जबकि कालूराम (42) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिये बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज 
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जानकारी कके मुताबिक पिकअप में सवार पांच लोग मोमासर से रविवार देर रात होली उत्सव देखकर वापस लौट रहे थे। 

उत्तरांखड के चंपावत जिले में चार की मौत
उत्तरांखड के चंपावत जिले में अमोरी-खतोली राजमार्ग पर एक कार के खड्ड में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई। थाना प्रभारी योगेश उपाध्याय ने बताया कि दुधौरी स्कूल के पास रविवार को एक संकरी सड़क से जा रही कार खाई में गिर गई। चालक सहित वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। एक घायल का टनकपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

CM धामी ने हादसे पर जताया शोक
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान चालक राजेंद्र सिंह (40), शंकर सिंह (55), जगत सिंह (60) और कुंदन सिंह (50) के तौर पर हुई है। कुंदन सिंह की मौत टनकपुर के एक अस्पताल से उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाते समय हुई। उपाध्याय ने बताया कि हादसे में स्वरूप सिंह (45) घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।