जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बृहस्पतिवार को केन्द्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज और बच्चों के वैक्सीन पर निर्णय लेने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि विदेशों में बच्चों को वैक्सीन एवं बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है और भारत सरकार को इस पर निर्णय लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बीमार हैं और 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं सभी को प्राथमितकता से बूस्टर डोज दी जानी चाहिए। गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘मैंने कल ही नीति आयोग के मिस्टर पॉल से बात की है जो इस काम को देख रहे हैं। उनकी बातों से मुझे लगा कि अभी भारत सरकार की सोच नहीं है, न तो बूस्टर डोज के बारे में है और न ही बच्चों की वैक्सीनेशन के बारे में, मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करना चाहूंगा कि उनको खुद को हस्तक्षेप करना चाहिए और मुख्यमंत्रियों के साथ में बैठक करनी चाहिए जैसे पहले वो करते थे।’’
उन्होंने कहा कि भारत सरकार को विशेषज्ञों और चिकित्सकों से उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री को सब राज्यों में क्या स्थिति है, वहां के डॉक्टर्स क्या कहते हैं, उनके पास फीडबैक मिलना चाहिए और बूस्टर डोज के बारे में जल्द ही फैसला करना चाहिए।’’