A
Hindi News राजस्थान कुत्तों के झुंड ने युवती पर किया हमला, चीख सुनकर दौड़े लोग; सामने आया खौफनाक CCTV फुटेज

कुत्तों के झुंड ने युवती पर किया हमला, चीख सुनकर दौड़े लोग; सामने आया खौफनाक CCTV फुटेज

राजस्थान के अलवर में कुत्तों ने एक युवती पर अचानक हमला कर दिया। हालांकि युवती का शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उसकी जान बच सकी।

कुत्तों के झुंड ने युवती पर किया हमला।- India TV Hindi Image Source : INDIA TV कुत्तों के झुंड ने युवती पर किया हमला।

अलवर: जिले के जेके नगर से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। यहां शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल जा रही एक युवती पर 8-10 कुत्तों ने एक साथ हमला कर दिया। कोई कुछ समझ पाता तब तक कुत्तों के झुंड ने युवती को घेर लिया। करीब 15-20 सेकंड तक कुत्तों ने छात्रा को नहीं छोड़ा। उसके तेज चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसियों ने आकर उसे बचाया। छात्रा को कुत्तों ने कुल 8 जगह पर काटा है। छात्रा इतनी डर गई थी कि रोते हुए घर पहुंचने के बाद भी वह अपनी मम्मी से चिपकी रही। कई घंटे तक वह सहमी रही।

कुत्तों ने अचानक किया हमला

दरअसल, जेके नगर के प्लॉट नं. 51 में रहने वाली 18 वर्षीय नव्या ने बताया कि वह मोबाइल पर बात करते हुए आ रही थी। तभी पीछे से भौंकते हुए कुत्तों का झुंड आया। कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। एक के बाद एक करीब 8 से 10 कुत्तों ने उसे घेर लिया। कुछ सेकंड तक उसने कुत्तों को हटाने का प्रयास किया, लेकिन कुत्तों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। थोड़ी भी जगह नहीं बचने के बाद वह जमीन पर गिर गई और चिल्लाने लगी। छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर घर से बाहर निकले और कुत्तों को भगाया, जिसके बाद उसकी जान बच सकी।

सामने आया हमले का वीडियो

स्थानीय निवासी मिट्ठन लाल गुप्ता ने बताया कि नव्या कुत्तों के हमले से इतना डर गई कि वह घर में चुपचाप बैठी रही। नव्या फिजियोथैरिपी की डिग्री कर रही है, दो दिन बाद में उसका प्रेक्टिकल होने वाला है। वह अब भी घबराई हुई है और घर के बाहर जाने से डरने लगी है। लोगों ने बताया कि नव्या के मकान के पास ही एक मकान में किसी ने कुत्ते पाल रखे हैं। ये कुत्ते लोगों पर हमला करते हैं। शिकायत के बावजूद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना के बाद महिला को जमकर फटकार लगाई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। (इनपुट- स्वदेश कपिल)

यह भी पढ़ें- 

लालू के अंदाज में दिखे बेटे तेजस्वी, होली गीत गाकर लूट ली महफिल; मंच से बांधा समां

हम्पी के पास इजरायली पर्यटक सहित दो महिलाओं से 'रेप', तीन पुरुष साथियों को नहर में फेंका