नई उड़ान के लिए सचिन पायलट तैयार? दौसा में पिता की पुण्यतिथि पर दिए भविष्य के सियासी संकेत
चर्चा थी कि दौसा रैली में सचिन पायलट नई पार्टी का ऐलान भी कर सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस नेतृत्व लगातार पायलट के ऐसे किसी भी कदम से इनकार करता रहा।
राजस्थान की सियासत के लिए आज का दिन अहम माना जा रहा था। सभी की निगाहें कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट टिकी थीं। ऐसी चर्चा थी कि सचिन पायलट आज दौसा में अपने सियासी सफर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। चर्चा ये भी थी कि पायलट आज अपनी नई सियासी पार्टी का ऐलान करने वाले हैं। पायलट ने आज दौसा में रैली की। पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान पिता को याद करते हुए सचिन पायलट भावुक हो गए।
पिता को याद कर भावुक हुए सचिन पायलट
दौसा में पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में सचिन पायलट ने भविष्य के सियासी संकेत दिए। यहां राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट पहुंचकर अपने पिता को पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा। यहां प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। वहीं, इस दौरान मंत्री मुरारी लाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक ओम प्रकाश शुक्ला, विधायक जीआर खटाना, पूर्व विधायक पीआर मीणा सहित कई राजनीतिक हस्तियां और सैकड़ों लोग मौजूद रहें, जिन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान पिता राजेश पायलट को याद करते हुए सचिन पायलट भावुक हो गए।
पायलट की नई पार्टी के ऐलान पर क्या बोले मंत्री?
इस दौरान कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि राजेश पायलट उस जमाने में बहुत बड़े नेता थे, जो हमेशा गरीब किसान मजदूर की आवाज को उठाते थे और वह हमेशा एक ही बात कहते थे कि जब तक देश की बड़ी कुर्सियों पर गरीब, किसान, मजदूर का बेटा नहीं बैठेगा, तब तक देश तरक्की नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल सचिन पायलट अभी किसी नई पार्टी का कोई ऐलान नहीं करेंगे, यह नई पार्टी की जो बातें हो रही हैं, वह सब अफवाह है।
- रिपोर्ट/महेश बोहरा