A
Hindi News राजस्थान सचिन पायलट का दावा 25 विधायक होटल में उनके साथ, बैठक में 103 विधायकों की मौजूदगी का आंकड़ा गलत

सचिन पायलट का दावा 25 विधायक होटल में उनके साथ, बैठक में 103 विधायकों की मौजूदगी का आंकड़ा गलत

कांग्रेस ने पार्टी से बगावत करने की सोच रहे विधायकों को धमकी भी दी है कि आज विधायक दल की बैठक में जो भी शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

<p>Sachin Pilot</p>- India TV Hindi Image Source : FILE Sachin Pilot

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब आंकड़े अपने पक्ष में करने और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एक ओर जयपुर में सीएम गहलोत ने विधायकों की बैठक बुलाई है। गहलोत समर्थकों के अनुसार इस बैठक में 103 विधायक मौजूद हैं। वहीं बगावती रुख अख्तियार कर चुके सचिन पायलट ने इस दावे को सरासर गलत बताया है। उन्होंने कहा कि 25 विधायक उनके साथ होटल हैं। ऐसे में मीडिया में यह दर्शाना कि आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया है, यह सरासर गलत है। 

कांग्रेस ने दावा किया कि गहलोत सरकार को 109 विधायकों का समर्थन है। इसके साथ ही कांग्रेस ने पार्टी से बगावत करने की सोच रहे विधायकों को धमकी भी दी है कि आज विधायक दल की बैठक में जो भी शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी की ओर से हर बार जांच एजेंसियों को आगे किया जाता है, आज सुबह से ही कांग्रेस के साथियों पर इस तरह से छापेमारी करवाकर डराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी वैचारिक मतभेद उत्पन्न होता है, लेकिन इससे अपनी ही सरकार को कमजोर करना ठीक नहीं हैं। अगर कोई मतभेद है तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में हम इसका समाधान निकालेंगे।

पायलट ने कांग्रेस के व्हिप पर उठाए सवाल

जस्थान में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने आज विधायकों की बैठक के लिए व्हिप जारी किया है। इस बीच बागी तेवर अपना चुके डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने इस व्हिप की कानूनी वैद्यता पर सवाल उठाया है। सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से जारी व्हिप का कोई लीगल स्टैंड नही है, व्हिप तभी जारी किया जा सकता है जब हाउस चले। बता दें कि गहलोत से खफा सचिन पायलट दिल्ली में हैं। वे अपने साथ 30 विधायकों का दावा कर रहे हैं। सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए जारी हुई व्हिप कानूनी वैधता की नहीं है। उन्होंने कहा कि सदन में जब वोटिंग की जरूरत हो, तब व्हिप जारी किया जाता है। इस समय व्हिप सिर्फ पायलेट समर्थक विधायकों पर दबाव बनाने के उद्देश्य से जारी किया गया है। 

राजस्थान संकट से जुड़ी खबरें: 

पायलट को आलाकमान की धमकी

राज्य में कांग्रेस के सियासी समीकरण किस कदर बिगड़े हैं इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि आधी रात के बाद करीब ढ़ाई बजे दिल्ली से जयुपर पहुंचे कांग्रेस के संकटमोचक नेताओं को मीडिया के सामने आना पड़ा। कई दौर की मीटिंग्स के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि गहलोत सरकार को 109 विधायकों का समर्थन है। इसके साथ ही कांग्रेस ने पार्टी से बगावत करने की सोच रहे विधायकों को धमकी भी दी है कि आज विधायक दल की बैठक में जो भी शामिल नहीं होगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।