A
Hindi News राजस्थान राजस्थान के मंत्रियों से मांगा गया पिछले 4 साल का रिपोर्ट कार्ड

राजस्थान के मंत्रियों से मांगा गया पिछले 4 साल का रिपोर्ट कार्ड

सभी विभागों के वर्ष वार बजट घोषणाओं पर अमल की स्थिति, अब तक शुरू नहीं हो पाए कार्यों की स्थिति और विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की स्थिति की जानकारी मंत्रियों को देनी होगी।

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान- India TV Hindi Image Source : PTI अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान

राजस्थान में 16 और 17 जनवरी को चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस चिंतन शिवर में सभी मंत्री अपने-अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। एचसीएम रीपा में आयोजित चिंतन शिविर में साल 2019-20, 2020-21, 2021-22 और 2022-2023 की बजट घोषणाओं और जनघोषणा पत्र पर अमल की विस्तृत समीक्षा की जाएगी। 

मंत्रियों को देनी होगी ये जानकारी

सभी विभागों के वर्ष वार बजट घोषणाओं पर अमल की स्थिति, अब तक शुरू नहीं हो पाए कार्यों की स्थिति और विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की स्थिति की जानकारी मंत्रियों को देनी होगी। अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में और निश्चित टेम्पलेट्स के साथ प्रजेंटेशन के निर्देश दिए गए हैं। 

प्रजेंटेशन अधिकतम 10 स्लाइड्स का होगा

बताया जा रहा है कि प्रजेंटेशन अधिकतम 10 स्लाइड्स का होगा। इसमें वर्तमान में संचालित और अब तक शुरू नहीं हो पाए कार्यों के साथ ही विभाग की उपलब्धियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।