A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस के 18,298 नए मामले सामने आए, 159 रोगियों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 18,298 नए मामले सामने आए, 159 रोगियों की मौत

राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,298 नए मामले आए जबकि 159 रोगियों की मौत की जानकारी मिली। राज्‍य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,89,178 है। राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,558 लोगों की जान जा चुकी है।

Record 18,298 new COVID-19 cases in Rajasthan; 159 more die- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,298 नए मामले आए जबकि 159 रोगियों की मौत की जानकारी मिली।

जयपुर: राजस्थान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 18,298 नए मामले आए जबकि 159 रोगियों की मौत की जानकारी मिली। राज्‍य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,89,178 है। राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4,558 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते चौबीस घंटे में संक्रमण के18,298 मामले सामने आए। जयपुर में 4456, जोधपुर में 2212 व उदयपुर में 1212 नए मामले सामने आए हैं। नए संक्रमितों में सुजानगढ़ (चुरू) से कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक मनोज मेघवाल भी शामिल हैं। विभाग ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में 11,262 लोग ठीक हुए हैं। 

इस बीच देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 3,689 मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,15,542 हो गई है। वहीं 3,92,488 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,95,57,457 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का अब भी इलाज करा रहे लोगों की संख्या 33 लाख के पार चली गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच, इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और गिरकर 81.77 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,59,92,271 हो गई है जबकि इससे मृत्यु दर भी घटकर 1.10 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। 

वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।