जयपुर: जयपुर में आज से राष्ट्रीय सेवा भारती का तीन दिवसीय सेवा संगम शुरु हो रहा है। इसमें 800 संगठनों के 4 हजार प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत राष्ट्रीय सेवा संगम का उद्घाटन करेंगे। इस संगम के दौरान ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, गौ सेवा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। संघ सर कार्यवाह दतात्रेय होसबोले भी इस समारोह में शामिल होंगे। बीजेपी प्रदेशध्यक्ष सी पी जोशी, बीजेपी के पूर्व प्रदेशध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।
2 किमी के दायरे में बसाए गए 6 नगर
इस आयोजन के लिए जयपुर में 2 किमी के दायरे में 6 नगर बसाए गए हैंऔर एक नगर ऐसा है जिसमें सिर्फ महिलाएं रहेंगे। जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में इसका आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में सामाजिक विकास क्षेत्र में कार्य कर रहे 1000 से अधिक संगठनों के लगभग 4000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा भारती उपेक्षित एवं पीड़ितों की सेवा करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को प्रोत्साहित और उनका सहयोग करने वाली संस्था है।
कई संतों के प्रवचन भी होंगे
जानकारी के अनुसार आचार्य सुधांशु जी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद, स्वामी माधवानंद के प्रवचन भी यहां पर होंगे। इस सम्मेलन का ध्येय वाक्य स्वावलंबी भारत, समृद्ध भारत का निर्माण है। इसका सेवा कार्य 117 जिलों तक फैला हुआ है, जिसमें लगभग 1,25,000 सदस्य है।
ये भी पढ़ें-
प्रयागराज: बीजेपी नेता के बेटे पर बम से हमला, कार हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची जान
माफिया डॉन अतीक के भाई अशरफ की जेल में तबीयत बिगड़ी, आज कोर्ट में नहीं होगी पेशी