A
Hindi News राजस्थान राजसमंद में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर बस के पलटने से 3 बच्चियों की मौत, 25 घायल

राजसमंद में बड़ा हादसा, बेकाबू होकर बस के पलटने से 3 बच्चियों की मौत, 25 घायल

राजस्थान के राजसमंद में एक अनियंत्रित बस के पलटने से तीन स्कूली बच्चियों की मौत हो गई, जबकि 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान के राजसमंद जिले में बड़ा हादसा हो गया। जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बस के पलटने से तीन स्कूली बच्चियों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। घटना रविवार सुबह की है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब आमेट के महात्मा गांधी स्कूल के स्टूडेंट्स पिकनिक के लिए देसूरी (पाली) स्थित परशुराम महादेव मंदिर जा रहे थे।

बस में 62 बच्चे थे सवार

बस में 62 बच्चे और 6 अध्यापक सवार थे। जब बस देसूरी नाल के पास पहुंची, तो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लड़कियों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनकी पहचान प्रीति (12), आरती (13) और अनीता (14) के रूप में हुई है। घायलों में 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, बस में सवार अन्य 37 बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और इस संबंध में बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दो पुलिस कांस्टेबल की मौत

वहीं, एक अन्य खबर में तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, यह हादसा गजवेल शहर में हुआ, जब दोनों कांस्टेबल मैराथन में शिरकत करने के लिए हैदराबाद जा रहे थे। हादसे में दोनों पुलिसकर्मी मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे। उनकी उम्र करीब 40 से 45 साल के बीच थी। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

नक्सलियों ने महिला को अगवा कर की हत्या, पुलिस मुखबिर होने का था शव

महाराष्ट्र में बनेगा ईशनिंदा कानून? SP ने दायर किया प्राइवेट मेंबर बिला, जानें इसमें क्या-क्या है