A
Hindi News राजस्थान बकरियां चराने गया युवक 70 फीट गहरे कुएं में गिरा, शव निकालने के लिए 72 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO

बकरियां चराने गया युवक 70 फीट गहरे कुएं में गिरा, शव निकालने के लिए 72 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO

राजसमंद जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। बकरियां चराने गए एक 13 वर्षीय युवक गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके शव को निकालने के लिए 72 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कुएं से युवक के शव निकालने के प्रयास जारी- India TV Hindi Image Source : ANI कुएं से युवक के शव निकालने के प्रयास जारी

राजस्थान के राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक नाबालिग युवक 70 फीट गहरे कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 13 वर्षीय लड़के के शव को कुएं से निकालने के लिए 72 घंटे से अधिक समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर मोजूद है और रेस्क्यू के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की एक टीम कुएं से पानी को बाहर निकालने में लगी हुई है, ताकि अभियान को सफल बनाया जा सके। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पालरा गांव निवासी ललित सिंह (13) शुक्रवार दोपहर को उस समय कुएं में गिर गया था, जब वह कनवास छापरी गांव में बकरियां चराने गया था। उन्होंने बताया कि ललित के साथ गए बच्चों ने उसके नाना गणेश सिंह को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 

कुएं में पानी का रिसाव 

थानाधिकारी भवानी शंकर ने बताया, "13 वर्षीय लड़का कुएं में गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी। एसडीआरएफ की टीम शव को निकालने के लिए अभियान चला रही है। अभियान में सबसे बड़ी परेशानी कुएं में लगातार पानी का रिसाव है।" उन्होंने बताया कि कुएं में पानी ज्यादा होने के कारण पुलिस ने राजसमंद से नागरिक सुरक्षा की छह सदस्यीय टीम बुलाई। थानाधिकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और अभियान शुरू किया। (भाषा)

ये भी पढ़ें-