राजस्थान के अधिकतर इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और एक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते शुक्रवार को कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई है। जयपुर, अजमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में बारिश हो रही है जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। पिछले 4-5 दिन से पूरे प्रदेश में कोहरे का असर है। अब कोहरे के साथ बारिश की वजह से सर्दी का प्रकोप और बढ़ने वाला है।
बारिश के बाद बढ़ी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य में कई जगह बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान सीकर, अजमेर, झुंझुनू, नागौर, चुरू तथा हनुमानगढ़ जिले में कई जगह बारिश हुई। राज्य के अनेक इलाकों में शुक्रवार को भी घने से अति घना कोहरा छाया रहा। कई दिनों से अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान चुरू में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग तथा शेखावाटी संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी तरह जोधपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। जिन 17 जिलों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी गई है उनमें जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, भरतपुर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, नागौर, पाली, राजसमंद और चूरू जिले शामिल हैं।
3 दिन रहेगा असर
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन दिन तक रहने की संभावना है यानी आज शुक्रवार, कल शनिवार और रविवार तक प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट होना स्वाभाविक है। हालांकि मौसम विभाग का यह भी मानना है कि सर्दी का अगर अगले कई दिनों तक रहने वाला है। नए साल के पहले सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें-
आज का मौसम 27 दिसंबर: दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठंड, हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट जारी, राजस्थान-मेघालय में कोहरे का कहर