A
Hindi News राजस्थान ऑडियो टेप मामला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को SOG के बाद ACB का नोटिस, लिया जाएगा वॉइस सैंपल

ऑडियो टेप मामला: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत को SOG के बाद ACB का नोटिस, लिया जाएगा वॉइस सैंपल

मामले की जांच कर रही एसओजी ने शेखावत को वॉइस सैंपल देने के लिए सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा हैं।

<p>Gajendra Shekhawat</p>- India TV Hindi Image Source : FILE Gajendra Shekhawat

राजस्थान में फोन टैपिंग का मामला लगतार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत का नाम भी आ रहा है। इस बीच मामले की जांच कर रही एसओजी ने शेखावत को वॉइस सैंपल देने के लिए सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस भेजा हैं। इस बीच खबर है कि राजस्थान एसीबी ने भी गजेंद्र शेखावत को वॉइस सैंपल के लिए नोटिस भेजा है। 

बता दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया था। कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने खुलासा करते हुए दोऑडियो का जिक्र किया था। जिसमें कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बागी कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर बात हो रही है। 

इस बीच राजस्थान में गहलोत सरकार गिराने के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि ऑडियो क्लिप में मेरी आवाज नहीं है। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं।