जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 422 नये मामले सामने आने से इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 49,418 हो गयी जिनमें से 13,469 रोगियों का उपचार चल रहा है। वहीं कोविड-19 से और छह लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या शुक्रवार सुबह तक 763 हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में छह और संक्रमितों को मौत हुई जिनमें भरतपुर में दो, नागौर में दो, धौलपुर में एक तथा भरतपुर में एक और संक्रमित की मौत हुई।
केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 213 हो गयी है। वहीं नये मामलों में अलवर में 164, जयपुर में 49, अजमेर में 45, सिरोही में 23, टोंक में 22 व नागौर में सामने आए 21 नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने जोधपुर शहर व उससे सटे क्षेत्रों में शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं पहले लागू लॉकडाउन के समान ही जारी रहेगी।
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की और से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन 7 अगस्त की शाम 8 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त को सुबह 6 बजे तक रहेगा। फिलहाल यह इस हफ्ते के लिए ही है। अगले सप्ताह के बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा।