A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस के 28 नये मामले सामने आए

राजस्थान में कोरोना वायरस के 28 नये मामले सामने आए

चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में संक्रमण के 28 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में से जयपुर में 8, गंगानगर-उदयपुर में 6-6 और सीकर में 4 नये मामले शामिल हैं।

Rajasthan reports zero Covid death Friday; 28 new cases- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 28 नये मामले सामने आए हैं।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 28 नये मामले सामने आए हैं। चिकित्सा विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में संक्रमण के 28 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में से जयपुर में 8, गंगानगर-उदयपुर में 6-6 और सीकर में 4 नये मामले शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,953 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान राज्य में 33 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 254 संक्रमित उपचाराधीन हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना में लापरवाही के कारण दुनिया के कई देशों में कोविड रोगियों की संख्या फिर से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि देश के कुछ राज्यों में भी कोरोना वायरस की सक्रियता बनी हुई है और वहां सरकारों ने संक्रमण रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय लागू किए हैं। ऎसे में हमें लगातार सावधानी बरतनी होगी तथा कोविड प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना सुनिश्चित करनी होगी। तभी हम तीसरी लहर के प्रकोप से सुरक्षित रह पाएंगे। 

गहलोत प्रदेश कोविड संक्रमण तथा वैक्सीनेशन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाते समय वही दवा दी जाए जो पहली खुराक के समय दी गई थी। इस संबंध में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। 

ये भी पढ़ें