A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नये मामले

राजस्थान में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नये मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,31,578 पहुंच गई। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 7,794 हो गई है।

Rajasthan reports 902 new COVID-19 cases- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस के 902 नये मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,31,578 पहुंच गई।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नये मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,31,578 पहुंच गई। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 7,794 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में जोधपुर में 142, जयपुर में 135, कोटा में 86, उदयपुर में 71, चित्तौड़गढ़ में 51, डूंगरपुर में 43, अजमेर में 40, भीलवाड़ा में 39, अलवर में 32, सिरोही में 30, बांसवाडा में 27, बीकानेर में 24 नये संक्रमित शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि राज्य में 267 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,20,971 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से 2,813 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 522, जोधपुर में 308, अजमेर में 224, कोटा में 169, बीकानेर में 167 उदयपुर में 127, भरतपुर में 120,पाली में 109 और सीकर में 101 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 

वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब समेत आठ राज्यों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है और पिछले एक दिन में देश में सामने आए संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन राज्यों के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई। मंत्रालय ने कहा कि भारत में छह करोड़ से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा कि देश में पिछले एक दिन में सामने आने वाले संक्रमण के 68,020 मामलों में से 84.5 प्रतिशत मामले इन आठ राज्यों के हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,21,808 हो गई है जो कुल मामलों का 4.33 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में से 80.17 प्रतिशत मरीज महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के हैं। मंत्रालय के अनुसार भारत में टीकाकरण की कुल संख्या छह करोड़ के अधिक हो गई है। सुबह सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 9,92,483 सत्रों में टीके की 6,05,30,435 खुराक दी जा चुकी हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 81,56,997 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक, 51,78,065 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात 89,12,113 कर्मियों को पहली खुराक और 36,92,136 कर्मियों की दूसरी खुराक दी गई है। पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के 67,31,223 लाभार्थियों को और 2,78,59,901 वरिष्ठ नागरिकों को भी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।