A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस के 1498 नये मामले सामने आए, 68 और लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 1498 नये मामले सामने आए, 68 और लोगों की मौत

राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले सामने आये हैं।

Rajasthan reports 68 coronavirus deaths, 1,498 new cases- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले सामने आये।

जयपुर: राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गई। चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1498 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में राजधानी जयपुर में 220, अलवर में 135, जोधपुर में 127, हनुमानगढ़ में 110, गंगानगर में 109, झुंझुनू में 104 नये मामले शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान राज्य में 8000 लोग संक्रमण से ठीक हुए। अब राज्य में 42,654 मरीज उपचाराधीन हैं।

वहीं भारत में 50 दिन बाद कोविड-19 के सबसे कम 1,52,734 नए मामले सामने आए और देश में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,80,47,534 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 3,128 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,29,100 हो गई। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 18वें दिन संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या नए मामलों से अधिक रही। देश में अभी तक 2,56,92,342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिनमें से 2,38,022 लोग पिछले 24 घंटे में ठीक हुए। मंत्रालय ने बताया कि नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दैनिक दर अब 9.07 प्रतिशत है, जो लगातार सात दिन से 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 9.04 प्रतिशत हो गई है। 

उसके अनुसार, देश में अभी तक कुल 34,48,66,883 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,83,135 नमूनों की जांच रविवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 20,26,092 हो गई है, जो कुल मामलों का 7.22 प्रतिशत है। देश में अभी तक 2,56,92,342 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर भी बढ़कर 91.60 प्रतिशत हो गई है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें