A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस के 25 नये मामले, एक और मरीज की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस के 25 नये मामले, एक और मरीज की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं इस घातक संक्रमण के 25 नये मामले सामने आए।

Rajasthan reports 25 fresh Covid cases, 1 death- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को एक और मरीज की मौत हो गई। 

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं इस घातक संक्रमण के 25 नये मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग द्वारा बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते चौबीस घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले सामने आये हैं, जिनमें से जयपुर में पांच, उदयपुर में चार जबकि अलवर और बांसवाड़ा में तीन-तीन मामले आए हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से बृहस्पतिवार को उदयपुर में और एक मरीज की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक कुल 8,952 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान राज्य में 22 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल राज्य में 360 लोगों का कोविड-19 का उपचार चल रहा है।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,383 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,12,57,720 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,09,394 दर्ज की गयी और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में यह लगातार दूसरे दिन वृद्धि है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 507 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,18,987 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है। 

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 2,224 की वृद्धि हुई है। बुधवार को इस महामारी का पता लगाने के लिए 17,18,439 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अभी तक कुल 45,09,11,712 नमूनों की जांच की जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी। यह लगातार 31वें दिन तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.12 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,04,29,339 हो गयी है और मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। 

मंत्रालय ने बताया कि अभी तक देशव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत 41.78 करोड़ वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

ये भी पढ़ें