जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नये मामले सामने आये। उनमें उदयपुर से छह, बांसवाडा से चार, जयपुर से तीन मामले हैं। इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8951 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 55 लोग संक्रमणमुक्त हुए। अब राज्य में 358 मरीज उपचाराधीन हैं।
वहीं, एंटीबॉडी टेस्ट में यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बच्चे भी प्रभावित हुए हैं। एसिम्प्टेमेटिक या हल्के लक्षणों के कारण बच्चों में कोरोना का पता नहीं चल पाया लेकिन एंटीबॉडी टेस्ट में कई बच्चों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो रही है। जयपुर के जे.के लोन अस्पताल में पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन के रुप में एमआईएससी के छह दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है लेकिन दूसरी लहर में भी बच्चे इससे प्रभावित हुए हैं। हालांकि कुल कितने बच्चे दूसरी लहर में संक्रमित हुए इसका आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है लेकिन बच्चों में एंटीबॉडी टेस्ट होने से उनमें कोरोना होने का खुलासा हुआ है।
जयपुर के जे.के लोन अस्पताल में पोस्ट कॉविड कॉम्प्लिकेशन के रुप में एमआईएससी के 70-80 मामले सामने आ चुके हैं। अलग-अलग लक्षणों के जरिए अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों में कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट हुए तब पता चला कि यह बच्चे कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें