A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में Coronavirus से 20 और लोगों की मौत, सामने आए 2086 नये मामले

राजस्थान में Coronavirus से 20 और लोगों की मौत, सामने आए 2086 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी आई और बृहस्पतिवार को 2086 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,74,486 हो गई है।

Rajasthan reports 20 more COVID deaths, 2086 new cases- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी आई।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार दूसरे दिन कमी आई और बृहस्पतिवार को 2086 नये मामले सामने आये। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,74,486 हो गई है। राज्य में संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई जिससे यहां मृतकों का आंकड़ा 2370 तक पहुंच गया। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और मौतें हुई हैं। इससे मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 2370 हो गयी। 

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 445, जोधपुर में 246, अजमेर में 192, बीकानेर में 163, कोटा में 141, भरतपुर में 108, उदयपुर में 100, और पाली में 92 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 3232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 2,46,572 लोग वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है। 

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को संक्रमण के 2086 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 2,74,486 हो गयी जिनमें से 25,544 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 590, जोधपुर में 201, कोटा में 149, अजमेर में 112, अलवर में 101, उदयपुर में 99, नागौर में 83, भीलवाडा में 81 नये संक्रमित शामिल हैं।

इस बीच प्रदेश के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान ही वह प्रदेश है जिसने भीलवाड़ा मॉडल देश को दिया और कन्टेनमेन्ट जोन को सख्ती से लागू कर, डोर-टू-डोर सघन सर्विलांस, अधिक से अधिक जांच, पुख्ता कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, क्वारेंटीन जैसे सख्त उपायों से कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में कामयाबी पाई। 

गहलोत ने कहा कि राजस्थान के कोरोना प्रबंधन को देखने आए केन्द्रीय दल के साथ चर्चा की। कोरोना के प्रबंधन में राजस्थान ने जिस दृढ़ इच्छाशक्ति, संवेदनशीलता, मानवीय नजरिये, सतर्कता के साथ काम किया, वह एक मिसाल है। हमने ‘राजस्थान सतर्क है’ को ध्येय वाक्य बनाकर कोरोना के बेहतरीन प्रबंधन की शुरुआत की। सभी राज्यों में कोरोना का अलग-अलग ट्रीटमेन्ट प्रोटोकॉल से उपचार किया जा रहा है।