जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बृहस्पतिवार को किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। इसके साथ ही राज्य में आज इस घातक संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए। चिकित्सा विभाग की ओर से बृहस्पतिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 147 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से अलवर में 58, जयपुर में 14 और जोधपुर में 12 नए मामले सामने आए हैं। विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, इस दौरान घातक संक्रमण से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। राज्य में इस संक्रमण से अब तक कुल 8,905 लोगों की मौत हो चुकी है।
विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य के 33 जिलों में से आठ जिलों-बांरा, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जालौर, करौली, राजसमंद, सवाई-माधोपुर में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं पाया गया है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 306 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब राज्य में 2019 मरीज उपचाराधीन हैं।
वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 54,069 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,82,778 हो गई। वहीं 1,321 और लोगों की मौत के बाद कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों संख्या बढ़कर 3,91,981 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,27,057 हो गई, जो कुल मामलों का 2.08 प्रतिशत है।
आंकडों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.61 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 16,137 कमी आई है। मंत्रालय की ओर से सुबह सात बजे जारी किए गए आंकडों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 64.89 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए। अभी तक टीके की कुल 30.16 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी है। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.91 प्रतिशत है, जो पिछले 17 दिन से पांच प्रतिशत से कम बनी है।
ये भी पढ़ें