जयपुर: राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3404 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से 105 और लोगों की प्रदेश में मौत हो गई। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गयी है। चिकित्सा विभाग की ओर से मंगलवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 3404 नये मामले आये है। नये मामलों में राजधानी जयपुर में 832, उदयपुर में 275, अलवर में 233, कोटा में 167, झुंझुनूं में 144, डूंगरपुर में 141, जोधपुर में 113 नये मामले शामिल है।
आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आयी है। इस दौरान राज्य में 15,635 लोगों के ठीक हुए जिससे राज्य में अब तक 8,28,410 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके है। अब राज्य में 87,530 कोरोना संक्रमित मरीज उपचाराधीन है। सोमवार को यह संख्या 99,875 थी।
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को टीकाकरण को लेकर आंकड़ेबाजी छोड़ कर राज्यों को अधिकाधिक टीके उपलब्ध करवाने चाहिए। इसके साथ ही गहलोत ने देश में कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकों के उत्पादन को प्राथमिकता दिए जाने का सुझाव दिया है। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को आंकडे़बाजी छोड़ कर राज्यों को अधिकाधिक टीके उपलब्ध कराना चाहिए। यदि तीसरी लहर ने बच्चों को प्रभावित किया तो देश कभी माफ नहीं करेगा।’’
ये भी पढ़ें