राजस्थान में सामने आये कोरोना वायरस के 6200 नये मामले, संक्रमण से 29 और लोगों की मौत
राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 3008 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण के 6200 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,81,292 हो गई है।
जयपुर: राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 29 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 3008 हो गई। राज्य में इस घातक संक्रमण के 6200 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,81,292 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य में इस घातक वायरस संक्रमण से चौबीस घंटे में होने वाले मौतों और नये संक्रमितों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 44,905 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 6200 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,81,292 हो गई है जिसमें 44,905 रोगी उपचाराधीन है। इन संक्रमितों में सहाड़ा विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल जाट भी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बीते चौबीस घंटे में राज्य में आए कोरोना संक्रमितों में जयपुर में 1325, जोधपुर में 820, उदयपुर में 918, कोटा में 646, अजमेर में 247, डूंगरपुर में 191 नये संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 1956 और संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,33,379 संक्रमित ठीक हो चुके है। राज्य में इस घातक संक्रमण से बीते चौबीस घंटे में हुई मौतों कोटा में पांच, उदयपुर और जयपुर में चार-चार, जोधपुर में तीन और झालावाड़ तथा अजमेर में दो-दो मौतें भी शामिल हैं।
इस बीच जयपुर के सरकारी कांवटिया अस्पताल से कोरोना टीके की 32 वायल चोरी होने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक डा हर्षवर्धन की ओर से अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज डिपो से कोरोना की 32 वायल चोरी का मामला बुधवार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया है। एक वायल में 10 खुराक होती है और 32 वायल में कुल 320 डोज थी।
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। इस बीच भाजपा ने इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में टीका चोरी होना राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलता है और यह सरकार की बड़ी लापरवाही है।
वहीं, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 1,84,372 नये मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,38,73,825 हो गए हैं जबकि 13 लाख से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,027 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 1,72,085 हो गई है जो 18 अक्टूबर, 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। लगातार 35वें दिन मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है और संक्रमित लोगों की संख्या 13,65,704 हो गई है जो कुल मामलों का 9.84 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर घटकर 88.92 प्रतिशत हो गई है।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल