राजस्थान में कोरोना वायरस के मिले 76 नए मामले, सात की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को सात और लोगों की मृत्यु हो गयी, वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये।
जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को सात और लोगों की मृत्यु हो गयी, वहीं इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये। चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में जयपुर में 27, अलवर में 14, उदयपुर में पांच, जोधपुर और टोंक में चार-चार नये मामले शामिल हैं।
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से सात और रोगियों की मृत्यु हो गयी। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 8,930 लोगों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 159 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। इस समय राज्य में 1,312 संक्रमित उपचाराधीन हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए केन्द्र सरकार द्वारा समय पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए वैक्सीन की आपूर्ति जल्द से जल्द बढाने की मांग की है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान को आवश्यकतानुसार वैक्सीन नहीं मिल रहा जिसके कारण बार-बार वैक्सीनेशन का काम रोकना पड़ रहा हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अब तक लगभग दो करोड 44 लाख वैक्सीन लगाये जा चुके है व प्रतिदिन 15 लाख वैक्सीन लगाने की क्षमता है। अगर केन्द्र सरकार समय पर उचित मात्रा में वैक्सीन उपलबध करवाये तो समय रहते लोगों को वैक्सीन लग सकते है जिससे तीसरी लहर का खतरा कम हो सकेगा।
गहलोत ने 26 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की वैक्सीन आपूर्ति बढाने का अनुरोध किया था। उन्होंने बताया कि प्रदेश में दो करोड पांच लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। इनमें से करीब 75 लाख लोगों को दूसरी खुराक जुलाई महीने में लगाई जानी है लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा पूरे जुलाई महीने के लिए अभी तक सिर्फ 65 लाख खुराकों का ही आवंटन किया गया है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा