जयपुर: राजस्थान में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नये मामले आये। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 69 नये मामले सामने आये। नये मामलों में जयपुर के 15, अलवर के 12, जोधपुर के सात, बाडमेर के छह, और उदयपुर के पांच नये मामले शामिल हैं।
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 8942 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के 33 जिलों में से 14 में कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। आंकड़ों के अनुसार इस दौरान राज्य में 180 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं और 824 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं।
वहीं, राज्य में कोरोना की रफ्तार थमने के साथ ही अब स्कूलों को खोलने की तैयारियां भी चल रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में संकेत दे दिए हैं, जिसके अनुसार फिलहाल पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर मंथन चल रहा है।
शिक्षा विभाग की ओर से 15 जुलाई से राजस्थान में फिर से स्कूलों को खोलने की संभावनाएं जताई जा रही है। मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल खोलने का ऐलान किया जा सकता है। स्कूलों को अनलॉक करने की प्रक्रिया में पहले फेज में 9वीं से 12वीं क्लास तक के बच्चों को स्कूल बुलाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें