जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आई और बुधवार को 1,990 नये मामले सामने आये। इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,72,400 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 19 और मौत हुई हैं जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2350 हो गयी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक जयपुर में 441, जोधपुर में 244, अजमेर में 190, बीकानेर में 162, कोटा में 139, भरतपुर में 107, उदयपुर में 98 और पाली में 92 संक्रमितों की जान जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य में 3235 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो गए। इससे राज्य में अब तक कुल 2,43,340 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। इसके साथ ही बुधवार को संक्रमण के 1990 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 2,72,400 हो गयी है। नये मामलों में जयपुर में तीसरे दिन भी राज्य में सबसे अधिक 610, जोधपुर में 218, अजमेर में 195, कोटा में 155,अलवर में 130, भरतपुर में 96, नागौर में 88, उदयपुर में 76 नये संक्रमित शामिल हैं।
प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में सुधार आने के साथ अब रिवकरी रेट भी बढ़ने लगी है। रिपोर्ट की मानें, तो पिछले 24 घंटे में 3235 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। अब इसमें भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। इधर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,72,400 हो गया है। वहीं 19 लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 2350 पहुंच गया है। एक्टिव केसेज की बात करें, तो प्रदेश में वो घटकर अब आंकड़ा 26,710 है।
वहीं, राजस्थान सरकार ने राज्य के 13 जिलों नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लगाया है। पिछले दस दिनों में राज्य में 30000 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए। एक्सर्ट्स का मानना है कि लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से केसों की संख्या में इजाफा हुआ है। साथ ही शादी के समय में भीड़-भाड़ वाली जगहों से भी कोरोना फैल रहा है।