जोधपुर: राजस्थान में चुनावी माहौल बेहद ही गर्म है। राजनीतिक दल, उनके प्रत्याशी और कार्यकर्ता सभी पूरी तरह से एक्टिव हैं। इसी के साथ-साथ राज्य की पुलिस भी बेहद एक्टिव है। सड़कों पर पुलिस की नाकेबंदी है। सभी संदिग्धों की जांच की जा रही है। गाड़ियों की सख्ती से जांच हो रही है। इसी बीच जोधपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक गाड़ी से 1 करोड़ 97 लाख रुपए बरामद किए।
पुलिस इन्हें असली समझकर कर रही थी कार्रवाई
इस दौरान पुलिस को पांच सौ की गड्डियां मिलीं। पुलिस इनकी जांच कर रही थी कि तभी उन्हें शक हुआ कि शायद यह नोट नकली हैं। पुलिस इन नोटों को असली समझकर कार्रवाई कर रही थी लेकिन एक ही सीरीज के कई गड्डियों में नोट बरामद होने के बाद पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद मालूम हुआ कि बरामद किए गए सभी नोट नकली हैं।
Image Source : india tvजोधपुर में करोड़ों के नकली नोट बरामद
एक व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में हनुमंत नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह व्यक्ति नागौर से आ रहा था। वह इन पैसों से जमीन का सौदा करने वाला था। यह सौदा हो पाता, उससे पहले नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने गाड़ी से यह पैसा बरामद कर लिया। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।